लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर फिर चल पड़ा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कई अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सोमवार को बुलडोजर का इस्तेमाल किया. बड़े भूखंडों से अवैध निर्माण हटाते हुए खरीद-फरोख्त से रोक दिया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से चेतावनी दी गई है कि ऐसे किसी भी निर्माण में लोग निवेश न करें, जिसका नक्शा या लेआउट लखनऊ विकास प्राधिकरण से पास न हो.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर में अवैध प्लाटिंग, निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार व गोसाईंगंज में दो अवैध काॅलोनियों का ध्वस्तीकरण किया. प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि 'गोमती नगर विस्तार के ग्राम-हासेमऊ में गाटा संख्या-181 पर लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था. इसके अलावा प्रबंधक, रूद्रा ग्लो सिटी व अन्य द्वारा सुलतानपुर रोड पर गोसाईंगंज के सेमनपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध काॅलोनी विकसित की जा रही थी. दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. इसके अनुपालन में सोमवार को सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़कें, बाउन्ड्रीवाॅल, नाली, खम्भे व गेट आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.