ETV Bharat / state

PCS J 2022 : राजधानी के मेधावियों ने बढ़ाया मान, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा

यूपी पीसीएस-जे का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस परीक्षा में 303 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. टाॅप 20 में 15 लड़कियों का नाम शामिल है.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 4:45 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) का परिणाम बुधवार की देर शाम जारी कर दिया गया. इसमें लखनऊ के कई होनहारों ने बाजी मारी है.

एक साल की मेहनत रंग लाई : रूपाली तिवारी


यूपीपीएससी की पीसीएस-जे परीक्षा में 143वीं रैंक हासिल करने वाली रूपाली तिवारी ने बताया कि 'उन्होंने 2022 में ही लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी ऑनर्स पूरा किया है. इसके बाद निजी कोचिंग ज्वाइन करके तैयारी की और सफलता हासिल की. इसके पहले स्कूलिंग बाल निकुंज इंटर काॅलेज से की है. एक साल पहले ही पीसीएस-जे की तैयारी शुरू की थी. इनके पिता कमलेश कुमार तिवारी व्यवसायी थे, लेकिन उनका निधन 2017 में हो चुका है. मां शांति तिवारी गृहिणी हैं.

पीसीएस जे का रिजल्ट जारी
पीसीएस जे का रिजल्ट जारी


दादा के सहयोग से पाई सफलता : प्रज्ञा पांडेय


यूपीपीएससी की पीसीएस-जे परीक्षा में 162वीं रैंक हासिल करने वाली प्रज्ञा पाण्डेय ने बताया कि उनकी स्कूलिंग आरएलबी से हुई है. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए 2018 में पूरा किया और एलएलबी त्रिवर्षीय 2021 में पूरा किया है. इन्होंने 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लॉ रिसर्च के रूप में ज्वाइन किया है, अभी वहां पर कार्यरत है. इन्होंने बताया कि दोस्तों के सहयोग से यह सफलता हासिल की है. इनके पिता त्रिवेणी प्रसाद पांडेय प्रयागराज में किसान है और माता कुसुम पांडेय गृहिणी है. इन्होंने बताया कि लखनऊ में अपने दादा राधेश्याम पांडेय के पास रहकर पढ़ाई की है. वह सचिवालय से संयुक्त सचिव पद से रिटायर हुए थे और हाल ही में उनका निधन हो गया है.

माता-पिता का सपना पूरा कर बनी जज : शर्मिष्ठा साहू

यूपीपीएससी की पीसीएस-जे परीक्षा में 169वीं रैंक हासिल करने वाली शर्मिष्ठा साहू ने बताया कि वह लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रही है. उनकी स्कूलिंग एलपीएस से हुई है. उन्होंने एलएलबी निजी विश्वविद्यालय से किया था. उन्होंने स्वाध्याय करने के साथ कोचिंग से पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि उनके पिता मनोज कुमार साहू हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच और सिविल कोर्ट में वकील है और इनकी मां एकता साहू गृहिणी है. उनके माता-पिता ने ही उनके जज बनने का सपना देखा, जिसको आज उन्होंने पूरा कर दिया है.

पिताजी का सपना पूरा किया : कमलकांत तिवारी


पीसीएस जे में 28वीं रैंक लाने वाले कमलकांत तिवारी ने बताया कि 'मेरे पिता शैलेश कुमार तिवारी का सपना था कि घर में कोई जज हो. उनका सपना पूरा करने के लिए मैंने लॉ की पढ़ाई की और इस विषय में प्रवेश लिया. साथ ही कोचिंग भी शुरू कर दी, वहां के टीचर डॉ. टीआर सिंह मेरे सबसे अच्छे मेंटर बने. आज मैं जो भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. उन्होंने ही मुझे तैयारी कराई और लॉ की बारीकियों के बारे में बताया. जिसकी वजह से आज सफलता हासिल कर सका हूं. इस साल एपीओ में मेरी दसवीं रैंक आई थी अब ज्यूडिशियरी में सिलेक्शन हो गया है.'



सफलता का पूरा श्रेय मेरे पिता को जाता है : वंशिका श्रीवास्तव


'ज्यूडिशियरी में सफलता के लिए हर विषय पर बहुत ही फोकस करना जरूरी है. अपनी गलतियों को पहचाने और उसे दूर करें.' यह बात पीसीएस जे में 96वीं रैंक लाने वाली वंशिका श्रीवास्तव ने कही. उन्होंने बताया कि 'मैंने अपने दूसरे प्रयास में ही इस परीक्षा में सफलता पाई है. पहले प्रयास में मैं इंटरव्यू तक गई थी, लेकिन वहां सफलता हाथ नहीं लगी, जिसमें सफल नहीं होने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी. उन्होंने बताया कि अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय मैं अपने पिता सोहनलाल श्रीवास्तव को देती हूं. जो सेशन कोर्ट में जज रहे हैं. मेरे भाई प्रत्यूष का सिलेक्शन रीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर हुआ है जो इस समय ट्रेनिंग कर रहे हैं. मैं इस समय लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हूं.'


परिवार से हमेशा प्रेरणा ही मिली है : बृजेश कुमार पटेल


पीसीएस जे में 167वीं रैंक लाने वाले बृजेश कुमार पटेल ने बताया कि 'मेरे पिता किसान हैं, जबकि मेरे दो भाई और एक भाभी भी जज हैं. मेरे ताऊ एडिशनल एसपी रहे हैं, घर में माहौल ही ऐसा रहा, जिससे मुझे भी इस फील्ड में आने के लिए प्रेरणा मिली. इसके लिए 2021 में एलएलएम प्रयागराज से किया. इस समय एपीए कर रहा हूं. जिसके बाद अब ज्यूडिशियरी में आया हूं. पहले ही प्रयास में सफलता हाथ लगी है. इसकी तैयारी के लिए खास तौर पर ताऊ जी की गाइडेंस मिली. जिसकी बदौलत आज यह सफलता मिली है. पूरी फैमिली मेरी सफलता से बेहद खुश है.'

यह भी पढ़ें : PCS J 2023: जौनपुर के स्नेहिल कुंवर को प्रदेश में मिला चौथा स्थान

यह भी पढ़ें : PCS J 2022 Result 2022: पीसीएस जे का परिणाम घोषित, टॉप 20 में 15 लड़कियां


तैयारी में विश्वविद्यालय से बहुत मदद मिली : जागृति

पीसीएस-जे में 300वीं रैंक हासिल करने वाली जागृति बताती हैं कि 'पहले इस एग्जाम के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन जब लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ विषय में प्रवेश लिया तो यहां के टीचर्स ने बतौर करियर एक बेहतर ऑप्शन बताया. इसके बाद मैंने जजमेंट पढ़ना शुरू किया और इस दिशा में काम करने लगी, जिससे मुझे इस फील्ड में जाने की प्रेरणा मिली. जिसके बाद तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी शुरू कर दी. इसमें सीनियर और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने मेरी काफी हेल्प की थी. मेंस के आंसर लिखकर उनसे चेक कराती थी. एलयू के शिक्षकों ने काफी मदद प्रदान की है.'

यह भी पढ़ें : PCS J 2023: आगरा में रक्षाबंधन पर भाई और बहन बने जज, पिता हैं रिटायर जज, जज फैमिली के घर जश्न

यह भी पढ़ें : PCS J 2023: कानपुर की निशि को पहली रैंक, पिता चलाते हैं पान की गुमटी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) का परिणाम बुधवार की देर शाम जारी कर दिया गया. इसमें लखनऊ के कई होनहारों ने बाजी मारी है.

एक साल की मेहनत रंग लाई : रूपाली तिवारी


यूपीपीएससी की पीसीएस-जे परीक्षा में 143वीं रैंक हासिल करने वाली रूपाली तिवारी ने बताया कि 'उन्होंने 2022 में ही लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी ऑनर्स पूरा किया है. इसके बाद निजी कोचिंग ज्वाइन करके तैयारी की और सफलता हासिल की. इसके पहले स्कूलिंग बाल निकुंज इंटर काॅलेज से की है. एक साल पहले ही पीसीएस-जे की तैयारी शुरू की थी. इनके पिता कमलेश कुमार तिवारी व्यवसायी थे, लेकिन उनका निधन 2017 में हो चुका है. मां शांति तिवारी गृहिणी हैं.

पीसीएस जे का रिजल्ट जारी
पीसीएस जे का रिजल्ट जारी


दादा के सहयोग से पाई सफलता : प्रज्ञा पांडेय


यूपीपीएससी की पीसीएस-जे परीक्षा में 162वीं रैंक हासिल करने वाली प्रज्ञा पाण्डेय ने बताया कि उनकी स्कूलिंग आरएलबी से हुई है. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए 2018 में पूरा किया और एलएलबी त्रिवर्षीय 2021 में पूरा किया है. इन्होंने 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लॉ रिसर्च के रूप में ज्वाइन किया है, अभी वहां पर कार्यरत है. इन्होंने बताया कि दोस्तों के सहयोग से यह सफलता हासिल की है. इनके पिता त्रिवेणी प्रसाद पांडेय प्रयागराज में किसान है और माता कुसुम पांडेय गृहिणी है. इन्होंने बताया कि लखनऊ में अपने दादा राधेश्याम पांडेय के पास रहकर पढ़ाई की है. वह सचिवालय से संयुक्त सचिव पद से रिटायर हुए थे और हाल ही में उनका निधन हो गया है.

माता-पिता का सपना पूरा कर बनी जज : शर्मिष्ठा साहू

यूपीपीएससी की पीसीएस-जे परीक्षा में 169वीं रैंक हासिल करने वाली शर्मिष्ठा साहू ने बताया कि वह लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रही है. उनकी स्कूलिंग एलपीएस से हुई है. उन्होंने एलएलबी निजी विश्वविद्यालय से किया था. उन्होंने स्वाध्याय करने के साथ कोचिंग से पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि उनके पिता मनोज कुमार साहू हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच और सिविल कोर्ट में वकील है और इनकी मां एकता साहू गृहिणी है. उनके माता-पिता ने ही उनके जज बनने का सपना देखा, जिसको आज उन्होंने पूरा कर दिया है.

पिताजी का सपना पूरा किया : कमलकांत तिवारी


पीसीएस जे में 28वीं रैंक लाने वाले कमलकांत तिवारी ने बताया कि 'मेरे पिता शैलेश कुमार तिवारी का सपना था कि घर में कोई जज हो. उनका सपना पूरा करने के लिए मैंने लॉ की पढ़ाई की और इस विषय में प्रवेश लिया. साथ ही कोचिंग भी शुरू कर दी, वहां के टीचर डॉ. टीआर सिंह मेरे सबसे अच्छे मेंटर बने. आज मैं जो भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. उन्होंने ही मुझे तैयारी कराई और लॉ की बारीकियों के बारे में बताया. जिसकी वजह से आज सफलता हासिल कर सका हूं. इस साल एपीओ में मेरी दसवीं रैंक आई थी अब ज्यूडिशियरी में सिलेक्शन हो गया है.'



सफलता का पूरा श्रेय मेरे पिता को जाता है : वंशिका श्रीवास्तव


'ज्यूडिशियरी में सफलता के लिए हर विषय पर बहुत ही फोकस करना जरूरी है. अपनी गलतियों को पहचाने और उसे दूर करें.' यह बात पीसीएस जे में 96वीं रैंक लाने वाली वंशिका श्रीवास्तव ने कही. उन्होंने बताया कि 'मैंने अपने दूसरे प्रयास में ही इस परीक्षा में सफलता पाई है. पहले प्रयास में मैं इंटरव्यू तक गई थी, लेकिन वहां सफलता हाथ नहीं लगी, जिसमें सफल नहीं होने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी. उन्होंने बताया कि अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय मैं अपने पिता सोहनलाल श्रीवास्तव को देती हूं. जो सेशन कोर्ट में जज रहे हैं. मेरे भाई प्रत्यूष का सिलेक्शन रीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर हुआ है जो इस समय ट्रेनिंग कर रहे हैं. मैं इस समय लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हूं.'


परिवार से हमेशा प्रेरणा ही मिली है : बृजेश कुमार पटेल


पीसीएस जे में 167वीं रैंक लाने वाले बृजेश कुमार पटेल ने बताया कि 'मेरे पिता किसान हैं, जबकि मेरे दो भाई और एक भाभी भी जज हैं. मेरे ताऊ एडिशनल एसपी रहे हैं, घर में माहौल ही ऐसा रहा, जिससे मुझे भी इस फील्ड में आने के लिए प्रेरणा मिली. इसके लिए 2021 में एलएलएम प्रयागराज से किया. इस समय एपीए कर रहा हूं. जिसके बाद अब ज्यूडिशियरी में आया हूं. पहले ही प्रयास में सफलता हाथ लगी है. इसकी तैयारी के लिए खास तौर पर ताऊ जी की गाइडेंस मिली. जिसकी बदौलत आज यह सफलता मिली है. पूरी फैमिली मेरी सफलता से बेहद खुश है.'

यह भी पढ़ें : PCS J 2023: जौनपुर के स्नेहिल कुंवर को प्रदेश में मिला चौथा स्थान

यह भी पढ़ें : PCS J 2022 Result 2022: पीसीएस जे का परिणाम घोषित, टॉप 20 में 15 लड़कियां


तैयारी में विश्वविद्यालय से बहुत मदद मिली : जागृति

पीसीएस-जे में 300वीं रैंक हासिल करने वाली जागृति बताती हैं कि 'पहले इस एग्जाम के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन जब लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ विषय में प्रवेश लिया तो यहां के टीचर्स ने बतौर करियर एक बेहतर ऑप्शन बताया. इसके बाद मैंने जजमेंट पढ़ना शुरू किया और इस दिशा में काम करने लगी, जिससे मुझे इस फील्ड में जाने की प्रेरणा मिली. जिसके बाद तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी शुरू कर दी. इसमें सीनियर और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने मेरी काफी हेल्प की थी. मेंस के आंसर लिखकर उनसे चेक कराती थी. एलयू के शिक्षकों ने काफी मदद प्रदान की है.'

यह भी पढ़ें : PCS J 2023: आगरा में रक्षाबंधन पर भाई और बहन बने जज, पिता हैं रिटायर जज, जज फैमिली के घर जश्न

यह भी पढ़ें : PCS J 2023: कानपुर की निशि को पहली रैंक, पिता चलाते हैं पान की गुमटी

Last Updated : Aug 31, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.