ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का लुआक्टा ने बहिष्कार का किया ऐलान - उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना वायरस की दहशत से लखनऊ विश्वविद्यालय में आज से शुरू हो रही परीक्षाओं का लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएट कॉलेज टीचर एसोसिएशन (लुआक्टा) ने बहिष्कार का ऐलान किया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं 22 मार्च न कराने की मांग.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 7:59 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की एडवाइजरी ने विश्वविद्यालयों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रखी है. उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि 22 मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाए. परीक्षाओं को भी ना शुरू कराया जाए, लेकिन जहां परीक्षाएं हो रही हैं वहां उन्हें संचालित रखा जा सकता है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं 22 मार्च न कराने की मांग.

उच्च शिक्षा विभाग की सलाह ने लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन को 16 मार्च से परीक्षाएं शुरू कराने का मौका दे दिया है. इसका शिक्षकों की ओर से विरोध किया जा रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षक संघों ने परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेज टीचर एसोसिएशन (लुआक्टा) सोमवार यानि 16 मार्च से शुरू हो रहे लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान किया है.

संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने ईटीवी भारत से कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर ऐलान किया कि 22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाएगा, जहां परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. वहां उन्हें संचालित रखा जाएगा, लेकिन जहां परीक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं, वहां परीक्षाएं इस दौरान आयोजित नहीं की जाएंगी.

इस सिलसिले में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक एडवाइजरी भी सभी विश्वविद्यालय को जारी की गई है. इसके बावजूद लखनऊ विश्वविद्यालय का परीक्षाओं के आयोजन का फैसला मनमाना है.

विश्वविद्यालय प्रशासन से लुआक्टा ने अनुरोध किया है कि अगर वह परीक्षाएं कराना जरूरी समझते हैं तो विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराने के बजाय विश्वविद्यालय परिसर में कराएं, क्योंकि महाविद्यालयों के पास ऐसा कोई बजट नहीं है, जिससे वह सैनिटाइजर जैसे अन्य उपाय लागू कर सकें.

लुआक्टा की सचिव डॉक्टर अंशु केडिया ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय का फैसला समाज और छात्रों के हित में नहीं है. आश्चर्य भी है कि उच्च शिक्षा विभाग की एडवाइजरी को भी लागू नहीं किया जा रहा है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जहां परीक्षाओं का आयोजन अभी तक नहीं किया जा रहा है. वहां 22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे.

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की एडवाइजरी ने विश्वविद्यालयों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रखी है. उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि 22 मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाए. परीक्षाओं को भी ना शुरू कराया जाए, लेकिन जहां परीक्षाएं हो रही हैं वहां उन्हें संचालित रखा जा सकता है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं 22 मार्च न कराने की मांग.

उच्च शिक्षा विभाग की सलाह ने लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन को 16 मार्च से परीक्षाएं शुरू कराने का मौका दे दिया है. इसका शिक्षकों की ओर से विरोध किया जा रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षक संघों ने परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेज टीचर एसोसिएशन (लुआक्टा) सोमवार यानि 16 मार्च से शुरू हो रहे लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान किया है.

संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने ईटीवी भारत से कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर ऐलान किया कि 22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाएगा, जहां परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. वहां उन्हें संचालित रखा जाएगा, लेकिन जहां परीक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं, वहां परीक्षाएं इस दौरान आयोजित नहीं की जाएंगी.

इस सिलसिले में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक एडवाइजरी भी सभी विश्वविद्यालय को जारी की गई है. इसके बावजूद लखनऊ विश्वविद्यालय का परीक्षाओं के आयोजन का फैसला मनमाना है.

विश्वविद्यालय प्रशासन से लुआक्टा ने अनुरोध किया है कि अगर वह परीक्षाएं कराना जरूरी समझते हैं तो विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराने के बजाय विश्वविद्यालय परिसर में कराएं, क्योंकि महाविद्यालयों के पास ऐसा कोई बजट नहीं है, जिससे वह सैनिटाइजर जैसे अन्य उपाय लागू कर सकें.

लुआक्टा की सचिव डॉक्टर अंशु केडिया ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय का फैसला समाज और छात्रों के हित में नहीं है. आश्चर्य भी है कि उच्च शिक्षा विभाग की एडवाइजरी को भी लागू नहीं किया जा रहा है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जहां परीक्षाओं का आयोजन अभी तक नहीं किया जा रहा है. वहां 22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.