लखनऊ:लखनऊ के विनीत मिश्रा पर दोहरी मार पड़ गई है. पहले उनके सपनों को लॉक डाउन ने पहुंचाई चोट और फिर आंधी और बारिश ने कर दिया चकनाचूर. घर का खर्च चलाने के लिए पत्नी के गहने बेचकर ई रिक्शा खरीदा तो लॉक डाउन हो गया उसके बाद आंधी और बारिश में पड़ोसी की दीवार सीधे उनकी नई नवेली ई रिक्शा पर जा गिरी. बीमा कंपनियों ने भी खड़े कर दिये हाथ.
थाना ठाकुरगंज स्थित दुबग्गा में पड़ोसी के घर की दो मंजिला निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हुआ है. गनीमत रही की दीवार गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन इस लॉक डाउन में रिक्शा चालक पर दोहरी मार पड़ गई. लॉक डाउन की मार तो पहले से थी अब ई-रिक्शा भी चकनाचूर हो गई.
विनीत ने ई-रिक्शा लेते समय यह उम्मीद जताई थी कि चार पैसे कमा कर घर का खर्चा चल जाएगा लेकिन प्रकृत्ति ने इन सपनों को भी चकनाचूर कर दिया. गरीब का एजेंसी से आया नया ई-रिक्शा प्राकृतिक हादसे का शिकार हो गया. ई रिक्शा के मालिक विनीत मिश्रा का कहना है कि इस हादसे की सूचना जब बीमा कंपनी को दी तो बीमा कंपनी ने कहा कि इस दौरान हम आपका कुछ नहीं कर सकते हैं और ना ही इस हादसे से बीमा कंपनी का कोई लेना देना है.