लखनऊ: मुसलमानों का पाक और मुकद्दस हज का सफर काफी नजदीक आ गया है. इस बार भारत से मक्का मदीना तकरीबन दो लाख अज़मीन हज के सफर पर जाएंगे. बता दें कि देश में सबसे ज्यादा आजमीन उत्तर प्रदेश से हज के मुबारक सफर पर रवाना होंगे. लखनऊ से पहली फ्लाइट 21 जुलाई को आमौसी एयरपोर्ट से रवाना होगी.
लखनऊ से पहली फ्लाइट 21 जुलाई को
- लखनऊ से पहली फ्लाइट 21 जुलाई को होगी हज के लिए रवाना.
- अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होगी हज के लिए पहली फ्लाइट.
- लखनऊ से हज के लिए पहली फ्लाइट में लगभग 300 आजमीन करेंगे सफर.
- कुल 49 फ्लाइट लखनऊ से होंगी हज के लिए रवाना.
- लखनऊ से जाने वाले हाजी पहली बार सीधे जद्दा के लिए रवाना किए जाएंगे.
- उत्तर प्रदेश से इस बार कुल 33900 आज़मीन हज के सफर पर जाएंगे.
- हाजियों की सहूलियत के लिए हज से जुड़ी जानकारियां वेबसाइट पर उलब्ध.