ETV Bharat / state

केजीएमयू में जल्द शुरू होगा लिवर ट्रांसप्लांट, नहीं लगानी पड़ेगी मरीज़ों को दिल्ली की दौड़ - लखनऊ के मरीजों को नहीं लगानी पड़ेगी दिल्ली तक दौड़

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू में लिवर ट्रांसप्लांट जल्द ही फिर से शुरू करने की तैयारी है. इसके शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी. फिलहाल, इसके दिसंबर अंत या जनवरी में शुरू होने की संभावना है.

केजीएमयू
केजीएमयू
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 8:17 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में अब जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट फिर शुरू होगा. लिवर ट्रांसप्लांट के लिए केजीएमयू में मरीजों की भर्ती होने लगी है. फिलहाल एक मरीज के डोनर की काउंसिलिंग भी कर ली गई है. अब अंगदान के लिए क्लियरेंस का इंतजार है. इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिवर ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा.

मरीजों को बड़ी राहत
राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों से आने वाले लिवर ट्रांसप्लांट के मरीज़ों के लिए अच्छी खबर है. केजीएमयू में अब फिर से लिवर ट्रांसप्लांट शुरू होने जा रहा है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. राजधानी लखनऊ और आसपास के मरीजों को दिल्ली की भागदौड़ नहीं करनी होगी, साथ ही सस्ती दर पर ट्रांसप्लांट हो सकेगा. केजीएमयू में अभी तक 11 मरीजों के लिवर ट्रांसप्लांट किए गए थे जिसमें दो की कुछ महीनों में मौत हाे गई, बाकी 9 अभी जीवित हैं. वह समय-समय पर फॉलाेअप के लिए संस्थान आ रहे हैं. वहीं कोरोना के दस्तक देते ही लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई थी. अब दोबारा विभागों में रूटीन सर्जरी शुरू हो गई हैं. ऐसे में लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर भी तैयारी की जाने लगी है. गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में तीन मरीज लिवर ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्टर्ड हो चुके हैं. इसमें एक मरीज विभाग में भर्ती है. मरीज का चेकअप किया जा रहा है वहीं डोनर की काउंसलिंग भी हो गई है. अब अंगदान के लिए क्लीयरेंस समेत अन्य प्रक्रिया बाकी हैं. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक सबकुछ सही रहा तो दिसम्बर महीने के अंत या नए वर्ष में लिवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

प्रदेश भर से मरीज़ होते हैं भर्ती
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( केजीएमयू) प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है. राजधानी लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी तादाद में मरीज़ यहां इलाज कराने पहुंचते हैं. ऐसे में लिवर ट्रांसप्लांट के मरीज़ों की भी बड़ी संख्या देखी जाती है. केजीएमयू में कोरोना के चलते ठप पड़ी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया दोबारा चालू होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में अब जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट फिर शुरू होगा. लिवर ट्रांसप्लांट के लिए केजीएमयू में मरीजों की भर्ती होने लगी है. फिलहाल एक मरीज के डोनर की काउंसिलिंग भी कर ली गई है. अब अंगदान के लिए क्लियरेंस का इंतजार है. इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिवर ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा.

मरीजों को बड़ी राहत
राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों से आने वाले लिवर ट्रांसप्लांट के मरीज़ों के लिए अच्छी खबर है. केजीएमयू में अब फिर से लिवर ट्रांसप्लांट शुरू होने जा रहा है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. राजधानी लखनऊ और आसपास के मरीजों को दिल्ली की भागदौड़ नहीं करनी होगी, साथ ही सस्ती दर पर ट्रांसप्लांट हो सकेगा. केजीएमयू में अभी तक 11 मरीजों के लिवर ट्रांसप्लांट किए गए थे जिसमें दो की कुछ महीनों में मौत हाे गई, बाकी 9 अभी जीवित हैं. वह समय-समय पर फॉलाेअप के लिए संस्थान आ रहे हैं. वहीं कोरोना के दस्तक देते ही लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई थी. अब दोबारा विभागों में रूटीन सर्जरी शुरू हो गई हैं. ऐसे में लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर भी तैयारी की जाने लगी है. गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में तीन मरीज लिवर ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्टर्ड हो चुके हैं. इसमें एक मरीज विभाग में भर्ती है. मरीज का चेकअप किया जा रहा है वहीं डोनर की काउंसलिंग भी हो गई है. अब अंगदान के लिए क्लीयरेंस समेत अन्य प्रक्रिया बाकी हैं. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक सबकुछ सही रहा तो दिसम्बर महीने के अंत या नए वर्ष में लिवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

प्रदेश भर से मरीज़ होते हैं भर्ती
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( केजीएमयू) प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है. राजधानी लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी तादाद में मरीज़ यहां इलाज कराने पहुंचते हैं. ऐसे में लिवर ट्रांसप्लांट के मरीज़ों की भी बड़ी संख्या देखी जाती है. केजीएमयू में कोरोना के चलते ठप पड़ी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया दोबारा चालू होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.