ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: फैसला सुनाने वाले जज की सुरक्षा बढ़ाई गई - verdict on babri demolition case

बाबरी विध्वंस मामला
बाबरी विध्वंस मामला
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 3:57 PM IST

14:07 September 30

पूरे उत्तर प्रदेश में जुलूस निकालने पर रोक

जानकारी देते संवाददाता

बाबरी मस्जिद विध्वंस के आपराधिक मामले पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फाइनल ऑर्डर सुना दिया है. सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. इसके बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. बाबरी मस्जिद विध्वंस के आपराधिक मामले पर फैसला आने के बाद जज एसके यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पूरे उत्तर प्रदेश में जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है.

14:05 September 30

पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा कांग्रेस के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया

पूर्व सांसद रामविलास वेदांती

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के आरोपी पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस की साजिश थी उन्हें फंसाने की. कांग्रेस चाहती थी कि उन सभी को जेल हो जाए. इसके लिए षडयंत्र रचा गया था, लेकिन कोर्ट ने कांग्रेस के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया. सबूतों के आधार पर फैसला हुआ है, जिसमें कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है.

14:04 September 30

कांग्रेस की साजिश के तहत उन लोगों को फंसाया गया: बृजभूषण शरण सिंह

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फैसले के बाद कहा कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. उन सभी को फंसाया गया था. कांग्रेस की साजिश के तहत उन लोगों को फंसाने का काम किया गया था. कोर्ट ने एविडेंस के आधार पर स्वागत योग्य फैसला दिया है. सत्य की जीत हुई है. वहीं मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि की जमीन को लेकर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.  

13:16 September 30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया फैसले का स्वागत

etv bharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया स्वागत.

लखनऊ: अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट की ओर से फैसला सुना दिया गया है. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद से सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसी बीच यूपी के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32 लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है.'

13:07 September 30

सीएम योगी ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

लखनऊ: अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट की आए फैसले का सीएम योगी ने स्वागत किया है. सीएम योगी ने कहा कि सत्यमेव जयते के अनुरूप सत्य की जीत हुई है. उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यह फैसला स्पष्ट करता है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश के पूज्य संतों, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को बदनाम करने की नीयत से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर बदनाम किया गया.

12:35 September 30

सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद यूपी में हाई अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सीबीआई कोर्ट से बाबरी विध्वंस का बुधवार को फैसला सुना दिया है. इसके बाद पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं सीबीआई कोर्ट कैसरबाग में स्थित है और यहीं पर कैसरबाग बस स्टेशन स्थित है. यहीं से बसों का आवागमन होता है. लिहाजा, एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने बसों का संचालन रोक दिया है. कैसरबाग से सीतापुर रूट और अयोध्या रूट की बसें बंद कर दी गई हैं.

सीतापुर रूट की बसें मडियांव में रोकी जा रही हैं. अयोध्या रूट की बसें कमता चौराहे के अवध बस अड्डे पर रोकी गईं. शहर के भीतर बसों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यात्री बस अड्डे के वेटिंग हाल में रोक दिए गए हैं. स्टेशन इंचार्ज शशिकांत ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर कुछ समय के लिए बसों का संचालन रोका गया है. फैसले के बाद जैसे ही उच्च अधिकारियों का आदेश मिलेगा वैसे ही बसों का संचालन पूर्व की तरह सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा.  

12:14 September 30

कोर्ट रूम पहुंचे जस्टिस सुरेंद्र यादव

लखनऊ: अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विषेश अदालत आज फैसला सुनाएगी. जस्टिस सुरेंद्र यादव इस समय कोर्ट रूम में पहुंच गये हैं. बता दें कि चार आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं. यह चार आरोपी उमा भारती, कल्याण सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी हैं.

11:23 September 30

आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पवन पहुंचे कोर्ट

आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पवन पहुंचे कोर्ट.

लखनऊ: अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. वहीं गोंडा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज और पवन पांडे भी इस मामले में आरोपी हैं.  

10:49 September 30

साध्वी ऋतंभरा पहुंचीं कोर्ट

साध्वी ऋतंभरा पहुंचीं कोर्ट

लखनऊ: अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में आज सीबीआई की कोर्ट द्वारा फैसला आना है. इसको लेकर आरोपियों के कोर्ट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में साध्वी ऋतंभरा कोर्ट पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि फैसला जो भी आएगा वह मानेंगी.  

10:23 September 30

कोर्ट में पहुंच रहे आरोपी, जल्द सुनाया जाएगा फैसला

कोर्ट में पहुंच रहे आरोपी.

लखनऊ: 28 साल के बाद अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. इस मामले में बड़े आरोपी लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, महंत नृत्य गोपाल दास और उमा भारती खराब स्वास्थ्य के कारण कोर्ट में उपस्थित नहीं होंगे. वहीं बाकी आरोपियों के कोर्ट में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कई आरोपी इस समय सीबीआई की इस विशेष कोर्ट में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही जज सुरेंद्र यादव भी कोर्ट में पहुंच गए हैं.

09:11 September 30

फैसले से पहले कोर्ट परिसर को किया गया सैनिटाइज

कोर्ट परिसर को किया गया सैनिटाइज.

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में आज फैसले का आज दिन है. इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन की पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी हैं. वहीं आज सुबह जहां कोर्ट परिसर को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज भी किया गया है. कोरोना के दौरान राजधानी लखनऊ में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोर्ट में उपस्थित होने वाले सभी आरोपियों और भारी संख्या में पुलिस फोर्स को इस संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजेशन का काम किया गया है.

08:33 September 30

विशेष सीबीआई कोर्ट के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

विशेष सीबीआई कोर्ट के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था.

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले का आज लगभग 28 साल के बाद फैसला आना है. ऐसे में पुराना हाईकोर्ट और बाबरी विध्वंस मामले की सुनवाई के लिए गठित की गई लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट के बाहर चारों तरफ पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है. किसी भी व्यक्ति को परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. चारों तरफ से बैरीकेटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां आने-जाने वाले लोगों को भी रोका जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. किसी भी अनजान व्यक्ति को कोर्ट परिसर के किसी भी तरफ आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.

06:31 September 30

सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में बनी अस्थाई जेल

लखनऊ: 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आज फैसला आएगा. लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र यादव फैसला सुनाएंगे. पुलिस और जिला प्रशासन के अनुसार अगर आरोपियों के खिलाफ फैसला आता है, तो उन्हें सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा जा सकता है. बता दें कि अगर आरोपियों के खिलाफ फैसला आता है तो उन्हें 14 दिन तक अस्थाई जेल में क्वारेन्टाइन किया जा सकता है. इसके लिए यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. 

14:07 September 30

पूरे उत्तर प्रदेश में जुलूस निकालने पर रोक

जानकारी देते संवाददाता

बाबरी मस्जिद विध्वंस के आपराधिक मामले पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फाइनल ऑर्डर सुना दिया है. सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. इसके बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. बाबरी मस्जिद विध्वंस के आपराधिक मामले पर फैसला आने के बाद जज एसके यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पूरे उत्तर प्रदेश में जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है.

14:05 September 30

पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा कांग्रेस के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया

पूर्व सांसद रामविलास वेदांती

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के आरोपी पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस की साजिश थी उन्हें फंसाने की. कांग्रेस चाहती थी कि उन सभी को जेल हो जाए. इसके लिए षडयंत्र रचा गया था, लेकिन कोर्ट ने कांग्रेस के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया. सबूतों के आधार पर फैसला हुआ है, जिसमें कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है.

14:04 September 30

कांग्रेस की साजिश के तहत उन लोगों को फंसाया गया: बृजभूषण शरण सिंह

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फैसले के बाद कहा कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. उन सभी को फंसाया गया था. कांग्रेस की साजिश के तहत उन लोगों को फंसाने का काम किया गया था. कोर्ट ने एविडेंस के आधार पर स्वागत योग्य फैसला दिया है. सत्य की जीत हुई है. वहीं मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि की जमीन को लेकर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.  

13:16 September 30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया फैसले का स्वागत

etv bharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया स्वागत.

लखनऊ: अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट की ओर से फैसला सुना दिया गया है. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद से सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसी बीच यूपी के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32 लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है.'

13:07 September 30

सीएम योगी ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

लखनऊ: अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट की आए फैसले का सीएम योगी ने स्वागत किया है. सीएम योगी ने कहा कि सत्यमेव जयते के अनुरूप सत्य की जीत हुई है. उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यह फैसला स्पष्ट करता है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश के पूज्य संतों, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को बदनाम करने की नीयत से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर बदनाम किया गया.

12:35 September 30

सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद यूपी में हाई अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सीबीआई कोर्ट से बाबरी विध्वंस का बुधवार को फैसला सुना दिया है. इसके बाद पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं सीबीआई कोर्ट कैसरबाग में स्थित है और यहीं पर कैसरबाग बस स्टेशन स्थित है. यहीं से बसों का आवागमन होता है. लिहाजा, एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने बसों का संचालन रोक दिया है. कैसरबाग से सीतापुर रूट और अयोध्या रूट की बसें बंद कर दी गई हैं.

सीतापुर रूट की बसें मडियांव में रोकी जा रही हैं. अयोध्या रूट की बसें कमता चौराहे के अवध बस अड्डे पर रोकी गईं. शहर के भीतर बसों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यात्री बस अड्डे के वेटिंग हाल में रोक दिए गए हैं. स्टेशन इंचार्ज शशिकांत ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर कुछ समय के लिए बसों का संचालन रोका गया है. फैसले के बाद जैसे ही उच्च अधिकारियों का आदेश मिलेगा वैसे ही बसों का संचालन पूर्व की तरह सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा.  

12:14 September 30

कोर्ट रूम पहुंचे जस्टिस सुरेंद्र यादव

लखनऊ: अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विषेश अदालत आज फैसला सुनाएगी. जस्टिस सुरेंद्र यादव इस समय कोर्ट रूम में पहुंच गये हैं. बता दें कि चार आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं. यह चार आरोपी उमा भारती, कल्याण सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी हैं.

11:23 September 30

आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पवन पहुंचे कोर्ट

आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पवन पहुंचे कोर्ट.

लखनऊ: अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. वहीं गोंडा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज और पवन पांडे भी इस मामले में आरोपी हैं.  

10:49 September 30

साध्वी ऋतंभरा पहुंचीं कोर्ट

साध्वी ऋतंभरा पहुंचीं कोर्ट

लखनऊ: अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में आज सीबीआई की कोर्ट द्वारा फैसला आना है. इसको लेकर आरोपियों के कोर्ट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में साध्वी ऋतंभरा कोर्ट पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि फैसला जो भी आएगा वह मानेंगी.  

10:23 September 30

कोर्ट में पहुंच रहे आरोपी, जल्द सुनाया जाएगा फैसला

कोर्ट में पहुंच रहे आरोपी.

लखनऊ: 28 साल के बाद अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. इस मामले में बड़े आरोपी लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, महंत नृत्य गोपाल दास और उमा भारती खराब स्वास्थ्य के कारण कोर्ट में उपस्थित नहीं होंगे. वहीं बाकी आरोपियों के कोर्ट में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कई आरोपी इस समय सीबीआई की इस विशेष कोर्ट में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही जज सुरेंद्र यादव भी कोर्ट में पहुंच गए हैं.

09:11 September 30

फैसले से पहले कोर्ट परिसर को किया गया सैनिटाइज

कोर्ट परिसर को किया गया सैनिटाइज.

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में आज फैसले का आज दिन है. इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन की पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी हैं. वहीं आज सुबह जहां कोर्ट परिसर को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज भी किया गया है. कोरोना के दौरान राजधानी लखनऊ में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोर्ट में उपस्थित होने वाले सभी आरोपियों और भारी संख्या में पुलिस फोर्स को इस संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजेशन का काम किया गया है.

08:33 September 30

विशेष सीबीआई कोर्ट के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

विशेष सीबीआई कोर्ट के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था.

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले का आज लगभग 28 साल के बाद फैसला आना है. ऐसे में पुराना हाईकोर्ट और बाबरी विध्वंस मामले की सुनवाई के लिए गठित की गई लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट के बाहर चारों तरफ पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है. किसी भी व्यक्ति को परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. चारों तरफ से बैरीकेटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां आने-जाने वाले लोगों को भी रोका जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. किसी भी अनजान व्यक्ति को कोर्ट परिसर के किसी भी तरफ आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.

06:31 September 30

सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में बनी अस्थाई जेल

लखनऊ: 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आज फैसला आएगा. लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र यादव फैसला सुनाएंगे. पुलिस और जिला प्रशासन के अनुसार अगर आरोपियों के खिलाफ फैसला आता है, तो उन्हें सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा जा सकता है. बता दें कि अगर आरोपियों के खिलाफ फैसला आता है तो उन्हें 14 दिन तक अस्थाई जेल में क्वारेन्टाइन किया जा सकता है. इसके लिए यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. 

Last Updated : Sep 30, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.