ETV Bharat / state

लखनऊ: सीतापुर रोड पर 5 एकड़ में नए बस अड्डे के प्रस्ताव पर सहमति

मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की 169वीं बैठक मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव के साथ सीतापुर रोड पर 5 एकड़ की भूमि में नए बस अड्डे के प्रस्ताव को लेकर सहमति बनी.

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण की हुई बैठक.
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण की हुई बैठक.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:46 PM IST

लखनऊ : मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण की मंगलवार को एक बैठक हुई. प्राधिकरण बोर्ड की 169वीं बोर्ड बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में सीतापुर रोड पर 5 एकड़ की आरक्षित भूमि को नए बस अड्डे के लिए परिवहन निगम को देने का फैसला किया गया है. इसके बदले भूमि का 10% मूल्य विकास प्राधिकरण को देना होगा. बाकी की 90 फीसदी रकम को 15 वर्ष की समान किस्तों में देना होगा.

साथ ही बैठक में तीन वर्ष का आयकर रिटर्न हैसियत प्रमाण-पत्र लिए जाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. इससे एलडीए के महंगे व्यवसायिक भूखंड अब कोई भी व्यक्ति खरीद सकेगा. इसके अलावा गोमती नगर के सेक्टर 4 में सरस्वती अपार्टमेंट के पास खंडहर हो चुके कॉम्प्लेक्स को बेचने का निर्णय लिया गया है. इससे क्षेत्र में अब नया व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स लोगों को मिल सकेगा. साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण की कॉलोनियों में डेंगू और संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कराने का बैठक में निर्णय लिया गया है.

लखनऊ : मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण की मंगलवार को एक बैठक हुई. प्राधिकरण बोर्ड की 169वीं बोर्ड बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में सीतापुर रोड पर 5 एकड़ की आरक्षित भूमि को नए बस अड्डे के लिए परिवहन निगम को देने का फैसला किया गया है. इसके बदले भूमि का 10% मूल्य विकास प्राधिकरण को देना होगा. बाकी की 90 फीसदी रकम को 15 वर्ष की समान किस्तों में देना होगा.

साथ ही बैठक में तीन वर्ष का आयकर रिटर्न हैसियत प्रमाण-पत्र लिए जाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. इससे एलडीए के महंगे व्यवसायिक भूखंड अब कोई भी व्यक्ति खरीद सकेगा. इसके अलावा गोमती नगर के सेक्टर 4 में सरस्वती अपार्टमेंट के पास खंडहर हो चुके कॉम्प्लेक्स को बेचने का निर्णय लिया गया है. इससे क्षेत्र में अब नया व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स लोगों को मिल सकेगा. साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण की कॉलोनियों में डेंगू और संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कराने का बैठक में निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.