लखनऊ: मोहान रोड आवासीय योजना में अवैध निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने ही कर्मचारियों और अधिकारियों को जिम्मेदार मान रहा है. एलडीए ने उनके खिलाफ एक्शन को लेकर कमेटी बना दी है. कई कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है. जिम्मेदार सात कर्मचारियों व छह अवर अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मार्च 2022 से लेकर वर्तमान में क्षेत्र में तैनात जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता व अमीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उपाध्यक्ष ने यह कार्रवाई जांच कमेटी द्वारा सर्वे करके दी गई रिपोर्ट के आधार पर की है. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने 12 अप्रैल को मोहान रोड योजना व आसपास के क्षेत्र का सर्वे करने के लिए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी.
इस कमेटी को अवैध प्लाटिंग/निर्माण को चिह्नित करने तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी व अभियंताओं की भूमिका की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया था. कमेटी द्वारा तीन दिन तक क्षेत्र का सर्वे करने के बाद शनिवार को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी. उपाध्यक्ष ने बताया कि यहां से अवैध प्लाटिंग की सूची जिला प्रशासन को भेज दी गई है. इसके अलावा 18 तारीख से मोहान रोड योजना की अवैध प्रॉपर्टी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ताकि यहां फ्लोटिंग करने वालों को सबक मिल सके.
यह भी पढ़ें: 10 साल पहले बिक गए 2000 फ्लैट, मगर आज तक नहीं खुला ताला, जानिए क्यों
यह भी पढ़ें:100 मीटर सड़क बनाने में खर्च हो गए दो करोड़ रुपये फिर भी जलभराव से नहीं मिली निजात