लखनऊ: राजधानी को अवैध निर्माण और कब्जों से मुक्त करने के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. जिला प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को भी अभियान चलाया. प्रवर्तन दस्ते ने जानकीपुरम में नहर रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 10 हजार वर्ग फुट भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मैरिज लॉन को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा बसंत कुंज में व्यवसायिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाकर 22 करोड़ की जमीन खाली करायी.
दरअसल, जानकीपुरम के मड़ियांव नहर रोड पर चौधरी पुरवा में मो. एहसान पुत्र गुलाम हैदर की ओर से गाटा संख्या 580 पर मैरिज लॉन बना लिया गया था. मो. एहसान नेवी में सेकेंड क्लास अफसर के पद पर नियुक्त हैं. वहीं विशेष कार्याधिकारी डीके सिंह ने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 10 हजार वर्ग फुट भूमि पर अवैध रूप से इसका निर्माण किया गया था. इसके ध्वस्तीकरण का आदेश 2018 में दिया गया था. आदेशों के अनुपालन में शुक्रवार को जिला प्रशासन और प्राधिकरण के दिशा-निर्देश में पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान जिलाधिकारी/प्राधिकरण के कार्यवाहक उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं और अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बसंत कुंज में 22 करोड़ की जमीन खाली कराई
संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि हरदोई रोड पर बसंत कुंज योजना सेक्टर पी में प्राधिकरण की लगभग 5500 वर्ग मीटर की व्यवसायिक भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया है. इस भूमि का कुल मूल्य रुपया 40,000 प्रति वर्ग मीटर की दर से लगभग 22 करोड़ रुपये है.
डिवाइन ग्रुप के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-1 के गोमती नगर विस्तार में किसान पथ के पास डिवाइन ग्रुप के अवैध निर्माण और पार्कों का ध्वस्तीकरण भी किया गया.
बड़े निर्माण तोड़ने के लिए होंगे टेंडर
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एलडीए अभिषेक प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक जोन से 10-10 अवैध निर्माण चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. बड़े अवैध निर्माण गिराने और मलबा उठाने के लिए टेंडर किया जाएगा. इस अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 2.170 हेक्टेयर जमीन खाली कराई गई. इसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ 51 लाख 10 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 54 करोड़ 53 लाख 50 हजार 800 रुपये कीमत की जमीन कब्जा मुक्त हो चुकी है.
कब्जा मुक्त भूमि का विवरण
सदर- 2.898 हेक्टेयर, मूल्य 8 करोड़ 57 लाख 26 हजार
मोहनलालगंज- 10.677 हेक्टेयर, मूल्य 4 करोड़ 15 लाख 80 हजार 400
मलिहाबाद- 14.127 हेक्टेयर, मूल्य 10 करोड़ 44 लाख 50 हजार 400
बीकेटी- 9.346 हेक्टेयर, मूल्य 18 करोड़ 70 लाख 32 हजार
सरोजनीनगर- 4.477 हेक्टेयर, मूल्य 12 करोड़ 65 लाख 62 हजार