लखनऊ: एलडीए में यूं तो शिकायतों का जखीरा लगा रहता है, लेकिन कार्रवाई उनमें से कुछ पर ही हो पाती है. अपनी ही पत्नी को मिले फ्लैट पर आपत्ति जताते हुए एक पति ने शिकायत की है कि फ्लैट आवंटन के वक्त उसकी पत्नी की उम्र मात्र 15 वर्ष थी, यानि कि उनकी पत्नी नाबालिग थी. लिहाजा उसका फ्लैट आवंटन रद्द किया जाना चाहिए. एलडीए को मिली ये हैरान करने वाली शिकायत पर प्राधिकरण ने जांच शुरू कर दी है.
'नाबालिग को हुआ फ्लैट का आवंटन'
लखनऊ विकास प्राधिकरण को ये शिकायत समाजवादी पार्टी की नेता शशि सिंह के पति ने ही दी है. एलडीए को मिली शिकायत के अनुसार अर्द्ध सैनिक बल में कमांडेंट के पद पर तैनात विनोद कुमार कनौजिया ने अपनी पत्नी शशि सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस में की है. इस शिकायत के तहत एलडीए ने 2011 में शशि सिंह को फ्लैट का आवंटन किया गया था, जो नियम विरुद्ध है. उसकी वजह बताते हुए उन्होंने शिकायत में कहा है कि फ्लैट आवंटन करते वक्त शशि सिंह की जो उम्र दस्तवेज़ों में दिखाई गई थी, वो गलत थी. उनका कहना है कि शशि सिंह के पिता वीरेंद्र बहादुर सिंह ने वैभव खंड में 1/217 आवंटित करवाया था. आवंटन के वक्त 2001 में शशि सिंह की उम्र 24 वर्ष दिखाई गई थी, जबकि उनके पैन कार्ड के मुताबिक शशि सिंह का जन्म 1986 में हुआ है. ऐसे में वह आवंटन के वक्त मात्र 15 वर्ष की थी, जबकि फ्लैट आवंटन के लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- LDA की अलमारियों के ताले टूटे तो बाहर आए फाइलों में कैद राज
शशि सिंह के पिता के फ्लैट आवंटन की भी जांच की मांग
विनोद कुमार कनौजिया ने शशि के पिता वीरेंद्र बहादुर सिंह के फ्लैट आवंटन के मामले पर भी जांच की मांग की है. उनका कहना है कि वीरेंद्र बहादुर सिंह को नियम विरुद्ध फ्लैट आवंटन हुआ है. वीरेंद्र बहादुर सिंह को 2004 में एलडीए से एक भूखंड का आवंटन हुआ था. उनका कहना है कि एलडीए एक परिवार को केवल एक ही आवंटन दे सकता है, लेकिन शशि और उनके पिता को फ्लैट और भूखंड आवंटन होना पूरी तरह से गलत है. लिहाजा इसकी जांच की जानी चाहिए.
भूखंड के आवंटन में गलत दस्तावेज लगाकर लाभ लिए जाने की शिकायत मिली है. शिकायत खुद आवेदक के पति ने कराई है. लिहाजा मामला गंभीर है और इसकी जांच करवाई जा रही है.डीएम कटियार, संयुक्त सचिव एलडीए