लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक उपवास करते हुए गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करते रहे. पिछले कई दिनों से लगातार वह अपने आवास पर गरीब और जरूरतमंदों के लिए खाना बनवाते हैं. इसके बाद भोजन पैकेट में भरवा कर तमाम क्षेत्रों में बंटवाने के लिए भेजते भी हैं.
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वह एक टाइम भोजन न करें और गरीब जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था कराएं. बूथ स्तर पर एक कार्यकर्ता 40 लोगों के भोजन की व्यवस्था जरूर कराएं. इसी क्रम में योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपने आवास पर सोमवार को 8000 लोगों के लिए भोजन बनवाया और इसको क्षेत्र में बांटने के लिए वाहनों से भिजवाया भी. लॉकडाउन के बाद से कानून मंत्री बृजेश पाठक लगातार प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था खुद करवा रहे हैं.
कानून मंत्री पाठक ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पार्टी के महान शिल्पियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर एक समय निराजल उपवास रखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान विगत कई दिनों से गरीबों, असहायों, बेसहारा, जरूरतमंदों व निराश्रितजनों के लिए मेरे द्वारा की जाने वाली भोजन की व्यवस्था के क्रम में आज 8000 लोगों के लिए भोजन पैकटों को स्वयं तैयार करवाकर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण हेतु भेजा.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 305