लखनऊ : डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr. Shakuntala Mishra National Rehabilitation University) की अंतिम सेमेस्टर (last semester examination) की परीक्षाएं जुलाई और अगस्त माह में होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सोमवार देर शाम इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई. यह परीक्षाएं पहले मई में प्रस्तावित थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इनका आयोजन नहीं किया जा सका था.
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की मई में होने वाली अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई से अगस्त माह के बीच संपन्न कराई जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सोमवार देर शाम इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्रों को यह जानकारी देनी होगी कि उन्होंने टीकाकरण कराया है या नहीं.
परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि मिड सेमेस्टर टेस्ट (आंतरिक परीक्षा) के अंतर्गत असाइनमेंट व प्रेजेंटेशन के आधार पर मिड सेमेस्टर टेस्ट का पूर्णांक मानकर मूल्यांकन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आंतरिक परीक्षा 8 जुलाई तक संपादित करने के निर्देश दिए हैं और अंक सूची परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में 12 जुलाई तक जमा करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-स्वदेशी ऐप 'Koo' पर भी CM Yogi का जलवा, 4 महीने में लाखों फालोवर
ये दिशा निर्देश जारी
- छात्रों की परीक्षा भौतिक रूप से परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन करते समय छात्रों को यह जानकारी देनी होगी कि उनको टीका लगवाया है कि नहीं.
- बीए छठे सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, बीकॉम छठे सेमेस्टर, बीएससी छठे सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, बीएड एसई चौथे सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, डीएड एसई के चौथे सेमेस्टर, बीएएसएलपी छठे सेमेस्टर, बीबीए छठे सेमेस्टर, बीवीए आठवें सेमेस्टर, बीपीओ चौथे सेमेस्टर, बीटेक आठवें सेमेस्टर, बीकॉमएलएलबी ऑनर्स, पीडीसीडी चौथे सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा अंतिम सेमेस्टर, एमए, एमएससी, अंतिम सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, एमकॉम अंतिम सेमेस्टर, एमबीए, एमबीए एमएसडब्लू अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई और अगस्त माह की विभिन्न तिथियों पर संपन्न कराई जाएंगी.
- भौतिक रूप से परीक्षा तीन पालियों सुबह 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 तक होगी.
- ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों को तय तिथि में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा देनी होगी.
- कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और साथ में सेनिटाइजर व पानी की बोतल स्वंय लानी होगी.
- परीक्षा आवेदन के लिंक के जरिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
- परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है. छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी संबंधित संस्थान के विभाग में जमा करानी होगी.
- परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. परीक्षा शुल्क जमा ना करने पर परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.
- विवि में अध्यनरत दृष्टिबाधित छात्रों के लिए प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल स्थित एकेडमिक ब्लॉक में नि:शुल्क व्यवस्था की गई है.
परीक्षा के लिए आवेदन करते समय छात्रों को डिग्री के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्रों को डिग्री के लिए सभी वांछित प्रपत्रों के साथ निर्धारित 600 रुपये शुल्क जमाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.