ETV Bharat / state

जब राजधानी लखनऊ में सड़क के गड्ढों को किया गया सम्मानित ! - बड़े गड्ढों को दी गई उपाधि

उत्तर प्रदेश की राजधानी के जानकीपुरम के सेक्टर एफ की सड़कों पर बने बड़े गड्ढों को सम्मानित किया गया. यहां के गड्ढों का चूने से श्रृंगार कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

लखनऊ में गड्ढों को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:03 AM IST

लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम के सेक्टर एफ की सड़कों पर बने गड्ढों को सम्मानित करके प्रशासन को चेताया गया. अर्जुन पार्क के सामने सड़क के गड्ढों को सर्वश्रेष्ठ गड्ढा शिरोमणी अवॉर्ड से नवाजा गया. लोगों ने इसे चूने से घेरकर इस का श्रृंगार किया और माला पहनाई. उसके सम्मान में गड्ढा गान भी गाया गया. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि जब तक प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो जाती हैं तब तक इस तरह के अवार्ड हम गड्ढों को देते रहेंगे. इन गड्ढों से आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन शासन इन सभी दुर्घटनाओं को देखते हुए भी मौन है.

जब लखनऊ में गड्ढों को किया गया सम्मानित
जानकीपुरम के सेक्टर एफ में बड़े गड्ढों को सम्मानित करने के लिए सीडीआरआई के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार और व्यंगकार पंकज प्रसून उपस्थित रहे. इसी के साथ अन्य लोगों ने गड्ढों पर व्यंग करने वाले पोस्टर लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. चौराहे पर ही इन लोगों ने गड्ढों को चिन्हित करके उन्हें चुने से गहरा और फूलों से सजाया उसके बाद फूलों से बनी माला को पहनाया गया.इसी कड़ी में गड्ढों से गड्ढा शिरोमणि गड्ढा विभूषण और गड्ढा रत्न जैसे नामों से सम्मानित किया गया.

जिस तरह से जानकीपुरम में गड्ढे हैं भविष्य में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रस्ताव भी दे सकते हैं. मैंने पूछा आखिर कब तक गड्ढा मुक्त बनेंगी सड़कें. वह बोले बारिश आने दो सब गड्ढे भर जाएंगे.
पंकज प्रसून, व्यंग्यकार

लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम के सेक्टर एफ की सड़कों पर बने गड्ढों को सम्मानित करके प्रशासन को चेताया गया. अर्जुन पार्क के सामने सड़क के गड्ढों को सर्वश्रेष्ठ गड्ढा शिरोमणी अवॉर्ड से नवाजा गया. लोगों ने इसे चूने से घेरकर इस का श्रृंगार किया और माला पहनाई. उसके सम्मान में गड्ढा गान भी गाया गया. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि जब तक प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो जाती हैं तब तक इस तरह के अवार्ड हम गड्ढों को देते रहेंगे. इन गड्ढों से आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन शासन इन सभी दुर्घटनाओं को देखते हुए भी मौन है.

जब लखनऊ में गड्ढों को किया गया सम्मानित
जानकीपुरम के सेक्टर एफ में बड़े गड्ढों को सम्मानित करने के लिए सीडीआरआई के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार और व्यंगकार पंकज प्रसून उपस्थित रहे. इसी के साथ अन्य लोगों ने गड्ढों पर व्यंग करने वाले पोस्टर लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. चौराहे पर ही इन लोगों ने गड्ढों को चिन्हित करके उन्हें चुने से गहरा और फूलों से सजाया उसके बाद फूलों से बनी माला को पहनाया गया.इसी कड़ी में गड्ढों से गड्ढा शिरोमणि गड्ढा विभूषण और गड्ढा रत्न जैसे नामों से सम्मानित किया गया.

जिस तरह से जानकीपुरम में गड्ढे हैं भविष्य में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रस्ताव भी दे सकते हैं. मैंने पूछा आखिर कब तक गड्ढा मुक्त बनेंगी सड़कें. वह बोले बारिश आने दो सब गड्ढे भर जाएंगे.
पंकज प्रसून, व्यंग्यकार

Intro:राजधानी लखनऊ के सेक्टर एफ की सड़क में बने गड्ढों को सम्मानित करके प्रशासन को चेताया गया अर्जुन पार्क के सामने सड़क के गड्ढों को सर्वश्रेष्ठ गड्ढा शिरोमणी अवॉर्ड से नवाजा गया लोगों ने इसे चूने से घेरकर इस का श्रंगार किया और माला पहनाई उसके सम्मान में गड्ढा गांन भी गाया गया साथ ही वहां पर मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि जब तक प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो जाती हैं तब तक इस तरह के अवार्ड हम गड्ढों को देते रहेंगे क्योंकि इन गड्ढों से आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन शासन इन सभी दुर्घटनाओं को देखते हुए भी मौन है


Body:गड्ढों पर व्यंग करने वाले बड़े-बड़े पोस्टर भी जानकीपुरम सेक्टर एफ में अर्जुन पार्क चौराहे पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों को सम्मानित करने के लिए सीडीआरआई के पूर्व वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार और व्यंग कार पंकज प्रसून उपस्थित रहे इसी के साथ अन्य लोगों ने गड्ढों पर व्यंग करने वाले पोस्टर लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया चौराहे पर ही इन लोगों ने गड्ढों को चिन्हित करके उन्हें चुने से गहरा और फूलों से सजाया उसके बाद फूलों से बनी माला को पहनाया गया


Conclusion:तथा इसी कड़ी में गड्ढों से गड्ढा शिरोमणि गड्ढा विभूषण और गड्ढा रत्न जैसे नामों से सम्मानित किया गया व्यंग कार पंकज प्रसून ने कहा कि जिस तरह से जानकीपुरम में गड्ढे हैं भविष्य में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रस्ताव भी दे सकते हैं मैंने पूछा आखिर कब तक गड्ढा मुक्त बनेंगी सड़कें वह बोले बारिश आने दो सब गड्ढे भर जाएंगे

बाइट /व्यंग कार पंकज प्रसून
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.