ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में क्या-क्या होगा, यहां जानें - Khelo India University Games opening ceremony

लखनऊ में 25 मई को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस सेरेमनी में पीएम मोदी वीडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:34 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मेजबानी में 25 मई से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी भव्य एवं शानदार होगी. शुभारंभ समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथ होंगे और वह वीडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर तथा केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमानिक भी मौजूद रहेंगे.

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने बताया कि आगामी 25 मई को बाबू बनारसी दास (बीबीडी) यूनिवर्सिटी में होने वाले शुभारंभ समारोह में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. शुभारंभ समारोह में प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स सहित स्कूली बच्चे भी इस समारोह के साक्षी होंगे.

डॉ. सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों के मंत्रीगण को शुभारंभ समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है. समारोह में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा. कार्यक्रम स्थल की जानकारी से संबंधित जगह-जगह साइनेज लगाये जायेंगे. एअरपोर्ट पर हेस्प डेस्क स्थापित रहेगी. बीबीडी में वाहनों के पार्किंग का अच्छा प्रबंध रहेगा. गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बसें लगाई जाएंगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मेजबानी में 25 मई से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी भव्य एवं शानदार होगी. शुभारंभ समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथ होंगे और वह वीडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर तथा केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमानिक भी मौजूद रहेंगे.

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने बताया कि आगामी 25 मई को बाबू बनारसी दास (बीबीडी) यूनिवर्सिटी में होने वाले शुभारंभ समारोह में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. शुभारंभ समारोह में प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स सहित स्कूली बच्चे भी इस समारोह के साक्षी होंगे.

डॉ. सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों के मंत्रीगण को शुभारंभ समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है. समारोह में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा. कार्यक्रम स्थल की जानकारी से संबंधित जगह-जगह साइनेज लगाये जायेंगे. एअरपोर्ट पर हेस्प डेस्क स्थापित रहेगी. बीबीडी में वाहनों के पार्किंग का अच्छा प्रबंध रहेगा. गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बसें लगाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली पहुंची सुलतानपुर, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का छलका दर्द

यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी मशाल पहुंची अमेठी, कुछ इस अंदाज में किया गया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.