ETV Bharat / state

लखनऊ: खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी पर पड़ा कोरोना का असर - उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग विभाग

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने खेल मैदान में राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2020 तक संचालित है. जहां ग्राहकों की कमी के चलते दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी में ग्राहकों की कमी
खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी में ग्राहकों की कमी
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:57 PM IST

लखनऊ: जिले के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने खेल मैदान में 26 अक्टूबर से खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कोरोना के कारण इस बार ग्राहकों की संख्या में कमी देखी जा रही है, जिसके कारण दूरदराज से आए दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि खादी ग्राम उद्योग पर कोरोना काल असर देखने को मिला है.

रेलवे स्टेशन के सामने खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2020 तक संचालित है. प्रदर्शनी में खादी और ग्रामोद्योग प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्यमियों के उत्पादन को बढ़ावा देने एवं विपणन सहायता प्रदान करने के लिए विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत स्थापित इकाइयों के उद्यमियों की लगभग 55 दुकानें लगाई गई हैं.

खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी में ग्राहकों की कमी

डिजाइनर उत्पाद प्रदर्शनी में शामिल
इन दुकानों में खादी ब्रांड से उत्पादित सदरी, कोट, कुर्ता-पजामा, शर्ट, पैंट एवं कोसा साड़ी, चंदेरी साड़ी, सिल्क साड़ियां, रेजीमेंट वस्त्र, सूती रेशमी, कपड़ों के आदि प्रोडक्ट सम्मिलित किए गए हैं. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के एवं प्लास्टिक थैलों का इस्तेमाल बंद करने के लिए पर्यावरण अनुकूल खादी संस्थाओं ने सस्ते दर पर खादी के थैला भी प्रदर्शनी में बिक्री के लिए उपलब्ध कराय गए हैं.

प्रदर्शनी में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों और मेला अवधि में प्रतिदिन विभिन्न गीत, संगीत, लोक नृत्य, भजन, कवि सम्मेलन, जादूगरी आदि जैसे प्रदर्शन दिखाए जाते हैं.

लखनऊ: जिले के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने खेल मैदान में 26 अक्टूबर से खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कोरोना के कारण इस बार ग्राहकों की संख्या में कमी देखी जा रही है, जिसके कारण दूरदराज से आए दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि खादी ग्राम उद्योग पर कोरोना काल असर देखने को मिला है.

रेलवे स्टेशन के सामने खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2020 तक संचालित है. प्रदर्शनी में खादी और ग्रामोद्योग प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्यमियों के उत्पादन को बढ़ावा देने एवं विपणन सहायता प्रदान करने के लिए विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत स्थापित इकाइयों के उद्यमियों की लगभग 55 दुकानें लगाई गई हैं.

खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी में ग्राहकों की कमी

डिजाइनर उत्पाद प्रदर्शनी में शामिल
इन दुकानों में खादी ब्रांड से उत्पादित सदरी, कोट, कुर्ता-पजामा, शर्ट, पैंट एवं कोसा साड़ी, चंदेरी साड़ी, सिल्क साड़ियां, रेजीमेंट वस्त्र, सूती रेशमी, कपड़ों के आदि प्रोडक्ट सम्मिलित किए गए हैं. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के एवं प्लास्टिक थैलों का इस्तेमाल बंद करने के लिए पर्यावरण अनुकूल खादी संस्थाओं ने सस्ते दर पर खादी के थैला भी प्रदर्शनी में बिक्री के लिए उपलब्ध कराय गए हैं.

प्रदर्शनी में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों और मेला अवधि में प्रतिदिन विभिन्न गीत, संगीत, लोक नृत्य, भजन, कवि सम्मेलन, जादूगरी आदि जैसे प्रदर्शन दिखाए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.