लखनऊ: रक्तदान दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के केजीएमयू यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. इस रैली में रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया. मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है.
केजीएमयू की ब्लड बैंक प्रभारी तूलिका चंद्र ने बताया कि 3 महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से शरीर में होने वाली बीमारियां का पता चल जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आशुतोष टंडन, विशिष्ट अतिथि राजन शुक्ला और सचिव पेंशन विभाग के प्रमुख अध्यक्ष एमएलबी भट्ट मौजूद रहे.
रक्तदान महादान
- रक्तदान दिवस के मौके पर केजीएमयू से शहीद स्मारक तक पहुंची जागरूकता रैली.
- रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
- रक्तदाता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए मंत्री आशुतोष टंडन ने रक्तदान को महादान बताया.
- केजीएमयू की ब्लड बैंक प्रभारी तूलिका चंद्र ने कहा कि शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है.
लोग डर की वजह से रक्तदान नहीं करते है जबकि रक्तदान करने से शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता बल्कि शरीर में होने वाली बीमारियां का पता चल जाता है. इसलिए लोगों को स्वतः ही बड़ी मात्रा में रक्त दान करना चाहिए. जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जान बचाई जा सके.
डॉ. तूलिका चंद्र, प्रभारी, ब्लड बैंक, केजीएमयू