लखनऊ: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT)-2021 का आयोजन 28 नवंबर को होना है. जिसमें अब सिर्फ 17 दिन का समय है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी लखनऊ के Fundamakers इंस्टिट्यूट के निदेशक और कैट विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह से बात की और उनसे इस परीक्षा में सफल होने के तरीके जानें. उनका कहना है कि अगर छात्र अंग्रेजी के सेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ गलतियों से बचना होगा. उनका कहना है कि इस सेक्शन की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को दो बातों का ध्यान रखना होगा.
2 सेक्शन में कुल 26 सवाल
दरअसल, CAT का अंग्रेजी पोर्शन दो सेक्शन में बंटा हुआ है. एक वर्बल एबिलिटी और दूसरा रीडिंग कंप्रीहेंशन. पिछली परीक्षा में इस सेक्शन में कुल 26 सवाल पूछे गए. जिन को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिला. वर्बल एबिलिटी (VARC) के सेक्शन में लगभग 8 सवाल पूछे जाते हैं. इसमें तीन सवाल पैरा जंबल, तीन सवाल पैरा समरी और 2 सवाल ओड वन आउट से पूछे जाते हैं. इसी तरह, बाकी के करीब 26 सवाल रीडिंग कंप्रीहेंशन पर आधारित होते हैं. इसमें अमूमन अगर 3 पैसेज दिए जाते हैं तो सभी पर आधारित 6-6 सवाल पूछे जाते हैं. अगर पैसेज की संख्या चार होती है तो हर पैसेज से पूछे जाने वाले सवालों की संख्या बदल जाती है. अमूमन दो पैराग्राफ से 5-5 सवाल और बाकी दो से चार-चार सवाल पूछे जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप