लखनऊ: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 10वीं फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान आयोजित सीनियर पुरुष बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के मुकाबले देर रात संपन्न हुए. जिसमें सीनियर डिवीजन पुरुष बॉडी बिल्डिंग में तमिलनाडु के कार्तिकेश्वर रविकुमार ओवरआल चैंपियन बने. ओवरआल टीम चैंपियनशिप में तमिलनाडु 260 अंक के साथ अव्वल रहा. वहीं महाराष्ट्र की टीम 165 अंक के साथ उपविजेता बनी, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम 125 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही.
सीनियर डिवीजन पुरुष बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप
इसी के साथ मोस्ट इम्प्रुव्ड एथलीट ओडिशा की रश्मि रंजन साहू और बेस्ट पोजर उत्तर प्रदेश के प्रशांत नायक बने. यूपी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य पदक जीते, जबकि तमिलनाडु की टीम ने तीन स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते. यूपी के लिए सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग में 75 किग्रा वर्ग में प्रशांत नायक ने स्वर्ण और विवेक कुमार ने कांस्य पदक जीते.
ओवरआल टीम चैंपियनशिप में तमिलनाडु पहले, महाराष्ट्र दूसरे और यूपी तीसरे स्थान पर
इसके अलावा 70 किग्रा वर्ग में सद्दाम कुरैशी और विक्रम यादव ने रजत पदक जीते. वहीं 55 किग्रा भार वर्ग में फारुख और 85 किग्रा वर्ग में भारत सिंह ने कांस्य पदक जीते.
सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग परिणाम
- 55 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- अजीथ कुमार एम.(तमिलनाडु)
रजत पदक- शुभम कुमार (दिल्ली)
कांस्य पदक- फारुख (उत्तर प्रदेश)
- 60 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- बाबू सोना मोंडाल (पश्चिम बंगाल)
रजत पदक- देवचंद दिलीप गावड़े (महाराष्ट्र)
कांस्य पदक- विंकेश एम (तमिलनाडु)
- 65 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- अजीत सिंह जामवाल (जम्मू और कश्मीर)
रजत पदक- सुधीर कुमार (आंध्र प्रदेश)
कांस्य पदक- संदीप नानाराव सांवले (महाराष्ट्र)
- 70 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- तौसीफ इस्माइल मोमिन (महाराष्ट्र)
रजत पदक- सद्दाम कुरैशी (उत्तर प्रदेश)
कांस्य पदक-जावेद मोहम्मद (जम्म और कश्मीर)
- 75 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- प्रशांत नायक (उत्तर प्रदेश)
रजत पदक- महेश भरमा जाधव (महाराष्ट्र)
कांस्य पदक- विवेक कुमार (उत्तर प्रदेश)
- 80 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- रश्मि रंजन साहू (ओडिशा)
रजत पदक- परवेज आलम (आईबीबीएफ)
कांस्य पदक- दिनेश लक्ष्मी नारायणन (तमिलनाडु)
- 85 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- कार्तिकेश्वर रविकुमार (तमिलनाडु)
रजत पदक- रोहित शेट्टी (महाराष्ट्र)
कांस्य पदक- भारत सिंह (उत्तर प्रदेश)
- 90 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- कार्तिक एम (तमिलनाडु)
रजत पदक- चरम मोहन (पंजाब)
कांस्य पदक- लवीन के (भारतीय रेलवे)
- 90-100 किलोग्राम भारवर्ग
स्वर्ण पदक- सुखदीप सिंह (पंजाब)
रजत पदक- कार्तिकेयन वीरार्घव (पुड्दुचेरी)
कांस्य पदक- सुरेश बालाकुमार (तमिलनाडु)
- 100 किलोग्राम के ऊपर का भारवर्ग
स्वर्ण पदक- हरदीप सिंह (पंजाब)
रजत पदक- विक्रम यादव (उत्तर प्रदेश)
कांस्य पदक- मुकेश चौधरी (आईबीबीएफ)