लखनऊ: फिल्मों में एक नई पारी खेलने के लिए तैयार देओल खानदान का नया चेहरा फिल्मी मैदान में उतरा है. हम बात कर रहे हैं सनी देओल के बेटे करण देओल की जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'पल पल दिल के पास' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आये. करण के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस सहर बांबा भी साथ आईं.
एक्शन फिल्मों के लिये जाना जाता है देओल खानदान
एक्टर धर्मेंद्र और सनी देओल को उनके एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है. ऐसे में करण कहते हैं, कि मुझे भी एक्शन करना बहुत ज्यादा पसंद है. यह और बात है कि मेरी पहली फिल्म लव स्टोरी है, लेकिन जब भी मुझे एक्शन फिल्में करने का मौका मिलेगा मैं पीछे नहीं हटूंगा.
अक्सर जब भी किसी एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म आती है तो वह सलमान, शाहरुख, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ डेब्यू करना पसंद करतीं हैं. इस सवाल पर सहर कहती है कि मैं अपने आपको काफी लकी मानती हूं कि मैंने इस फिल्म में काम किया क्योंकि मैं और मेरी पूरी फैमिली हमेशा से ही सनी देओल की फैन रही है. ऐसे में उनके बेटे के साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.
अपने पापा की अर्जुन पंडित फिल्म का रीमेक करना चाहते हैं करण
स्टार किड होने के सवाल पर करण कहते हैं कि जैसे हर एक्टर को मेहनत करनी पड़ती है वैसे मैंने भी मेहनत की है और हां मेरे ऊपर भी एक प्रेशर रहता है क्योंकि सभी की अपेक्षांए मुझसे बढ़ जाती हैं. अपने पिता की कोई फिल्म जिसका रीमेक करना चाहते हैं इस सवाल पर करण ने कहा कि मैं पापा की अर्जुन पंडित फिल्म का रीमेक करना चाहता हूं और यह में कई बार बता चुका हूं.