लखनऊः 1983 के विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे और महान हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव मंगलवार को अयोध्या रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 विश्व कप में भारतीय टीम के चैंपियन बनने की संभावना केवल 30 फीसदी है. कई टीमें बराबरी का प्रदर्शन कर रही हैं. इसलिए कोई भी विजेता बन सकता है, सभी टीमें मजबूती से खेलेंगी.
निजी स्कूल में बालिकाओं की क्रिकेट टैलेंट हंट ट्रायल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कपिल देव ने जरूरी टिप्स दिए. इसके साथ ही लड़कियों को जमकर ऑटोग्राफ दिए तस्वीरें खिंचवाई. कपिल देव ने छात्राओं से कहा कि क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि कभी भी हार न माने. असफलताओं के चलते कदम पीछे न खींचे और दूसरे से आगे निकलने का प्रयास हर वक्त करते रहें. इसी के जरिए ही कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले इस खेल में ऊंचाई हासिल कर सकेंगे.