ETV Bharat / state

बड़ा इमामबाड़ा में कोरोना अस्पताल बनाने की कल्बे जवाद ने की अपील

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:26 AM IST

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने बड़ा इमामबाड़ा में कोविड -19 अस्पताल बनाने की सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट में करोड़ों का फंड मौजूद है, इस पैसे को कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.

कल्बे जवाद
कल्बे जवाद

लखनऊः राजधानी में कोरोना के रिकार्ड तोड़ मामले आ रहे हैं. शहर में बेकाबू होती महामारी से अब अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. ऐसी स्तिथि में शिया धर्मगुरु ने ऐतिहासिक इमारत बड़ा इमामबाड़ा में कोविड अस्पताल बनाने की सरकार से अपील की है.

बड़ा इमामबाड़ा में कोरोना अस्पताल की मांग.

मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो फंड
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर इमामे जुमा और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि कुरान मजीद का ऐलान है कि जिस किसी ने भी एक इंसान की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई. इस वक्त इंसानियत का वक्त पड़ा है लिहाजा मेरा कहना है कि हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास बहुत बड़ी-बड़ी शहर में इमारतें हैं, जिसमें से एक बड़ा इमामबाड़ा भी है. इसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के सैकड़ों बेड लगाए जा सकते हैं और उनका इलाज यहां पर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना से मौत

मौलाना ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट में करोड़ों का फंड मौजूद है, जिसको मोहर्रम और रमजान में इस्तेमाल किया जाता था लेकिन 2 साल से यह फंड नहीं इस्तेमाल हो पा रहा है. लिहाजा इस वक्त उस पैसे का कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जाए.

लखनऊः राजधानी में कोरोना के रिकार्ड तोड़ मामले आ रहे हैं. शहर में बेकाबू होती महामारी से अब अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. ऐसी स्तिथि में शिया धर्मगुरु ने ऐतिहासिक इमारत बड़ा इमामबाड़ा में कोविड अस्पताल बनाने की सरकार से अपील की है.

बड़ा इमामबाड़ा में कोरोना अस्पताल की मांग.

मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो फंड
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर इमामे जुमा और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि कुरान मजीद का ऐलान है कि जिस किसी ने भी एक इंसान की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई. इस वक्त इंसानियत का वक्त पड़ा है लिहाजा मेरा कहना है कि हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास बहुत बड़ी-बड़ी शहर में इमारतें हैं, जिसमें से एक बड़ा इमामबाड़ा भी है. इसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के सैकड़ों बेड लगाए जा सकते हैं और उनका इलाज यहां पर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना से मौत

मौलाना ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट में करोड़ों का फंड मौजूद है, जिसको मोहर्रम और रमजान में इस्तेमाल किया जाता था लेकिन 2 साल से यह फंड नहीं इस्तेमाल हो पा रहा है. लिहाजा इस वक्त उस पैसे का कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.