ETV Bharat / state

मायावती के जन्मदिन पर खास तैयारी, कैलाश खेर के गाने पर जश्न मनाएंगे कार्यकर्ता - कैलाश खेर के गाने पर जश्न मनाएंगे कार्यकर्ता

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को है. इस बार मायावती के जन्मदिन के मौके पर अलग तरह से जश्न मनाने की तैयारी की गई है. इसको लेकर मशहूर गायक कैलाश खेर (Kailash Kher sang a song on Mayawati birthday) ने खास गाना गाया है.

a
a
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 3:47 PM IST

सिंगर कैलाश खेर ने मायावती के जन्मदिन के लिए गाया गाना

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन है. कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाएंगे. इस बार उनके जन्मदिन पर अलग ही गाने की धुन सुनाई जाएगी, जिसमें मायावती को 'देवी का रुप' बताया गया है. मशहूर गायक कैलाश खेर (Kailash Kher sang a song on Mayawati birthday) ने यह गाना गाया है. दिल्ली में पार्टी की सेंट्रल यूनिट की तरफ से सभी इकाइयों को इसी गाने को बजाकर मायावती का जन्मदिन मनाने के निर्देश दिए गए हैं.

मायावती के जन्मदिन पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें अलग ही रूप में दिखाने की कोशिश करते हैं. कभी पोस्टर पर उन्हें आयरन लेडी के रूप में दर्शाया जाता है तो कभी दलितों की मसीहा के रूप में. इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन कार्यकर्ता 15 जनवरी को काफी धूमधाम से मनाएंगे, इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार मायावती के जन्मदिन पर जिस गाने की आवाज सभी के कानों में गूंजेगी और कार्यकर्ता जिस गाने पर थिरकेंगे उसकी थीम होगी "साक्षात देवी व गौतम बुद्ध का अवतार". इस गाने को मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने आवाज दी है.

बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने बताया कि 'मायावती पर यह गाना बनकर तैयार हो गया है. सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि मायावती के जन्मदिन पर इसी गाने की धुन पर वह जश्न मनाएंगे. धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाएगा. इस गाने के जरिए मायावती को बड़े लीडर के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.' बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस बार पहले से ही घोषणा की है कि 'वह सादगी से अपना जन्मदिन मनाएंगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भी लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बांटने के लिए कहा है मायावती ने साफ तौर पर निर्देशित कर दिया है कि उनका जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया जाए. गरीबों और बेसहारों की पार्टी के कार्यकर्ता उनके बीच जाकर मदद करें.'

यह भी पढ़ें : बिजली कंपनियों की अक्षमता का भार उपभोक्ताओं पर मढ़ने की तैयारी

सिंगर कैलाश खेर ने मायावती के जन्मदिन के लिए गाया गाना

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन है. कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाएंगे. इस बार उनके जन्मदिन पर अलग ही गाने की धुन सुनाई जाएगी, जिसमें मायावती को 'देवी का रुप' बताया गया है. मशहूर गायक कैलाश खेर (Kailash Kher sang a song on Mayawati birthday) ने यह गाना गाया है. दिल्ली में पार्टी की सेंट्रल यूनिट की तरफ से सभी इकाइयों को इसी गाने को बजाकर मायावती का जन्मदिन मनाने के निर्देश दिए गए हैं.

मायावती के जन्मदिन पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें अलग ही रूप में दिखाने की कोशिश करते हैं. कभी पोस्टर पर उन्हें आयरन लेडी के रूप में दर्शाया जाता है तो कभी दलितों की मसीहा के रूप में. इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन कार्यकर्ता 15 जनवरी को काफी धूमधाम से मनाएंगे, इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार मायावती के जन्मदिन पर जिस गाने की आवाज सभी के कानों में गूंजेगी और कार्यकर्ता जिस गाने पर थिरकेंगे उसकी थीम होगी "साक्षात देवी व गौतम बुद्ध का अवतार". इस गाने को मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने आवाज दी है.

बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने बताया कि 'मायावती पर यह गाना बनकर तैयार हो गया है. सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि मायावती के जन्मदिन पर इसी गाने की धुन पर वह जश्न मनाएंगे. धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाएगा. इस गाने के जरिए मायावती को बड़े लीडर के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.' बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस बार पहले से ही घोषणा की है कि 'वह सादगी से अपना जन्मदिन मनाएंगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भी लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बांटने के लिए कहा है मायावती ने साफ तौर पर निर्देशित कर दिया है कि उनका जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया जाए. गरीबों और बेसहारों की पार्टी के कार्यकर्ता उनके बीच जाकर मदद करें.'

यह भी पढ़ें : बिजली कंपनियों की अक्षमता का भार उपभोक्ताओं पर मढ़ने की तैयारी

Last Updated : Jan 11, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.