लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के मनी माऊंटा मार्केट में अपने घर जा रहे स्थानीय पत्रकार से शराब के नशे में धुत दबंगों ने मारपीट की और जेब से रुपये निकाल लिए. पीड़ित का आरोप है कि मामले की सूचना डायल-112 नंबर पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दबंग उसके साथ अभद्रता करते रहे और पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए लौट गई.
हालांकि पीड़ित द्वारा जब मामले की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई तो पीजीआई पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दबंगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
राहगीरों ने दबंगों के चंगुल से छुड़ाया
अतुल तिवारी निवासी सरस्वती पुरम केशव पार्क पीजीआई ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर जा रहे थे. तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे कामाख्या त्रिपाठी व विजय त्रिपाठी पुत्र टीपी त्रिपाठी निवासी सरस्वती पुरम पीजीआई ने उनको पीटना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर जुटे लोगों ने किसी तरह दोनों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया.
खबर प्रकाशित करने को लेकर दी थी धमकी
अतुल तिवारी ने बताया कि वह लखनऊ से प्रकाशित होने वाले एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में स्थानीय संवाददाता के पद पर कार्यरत हैं. कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर शिवमूर्ति मिश्रा के बेटे और होटल व्यवसाई शैलेंद्र मिश्रा उर्फ शिंकू द्वारा करोड़ों रुपये के प्लाट पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा पीड़ित द्वारा पीजीआई कोतवाली में दर्ज कराया गया था, जिसकी खबर उन्होंने अपने अखबार में प्रकाशित की थी. खबर छापने से बौखलाए शैलेंद्र मिश्रा ने खबर प्रकाशित करने को लेकर जान से मारने की धमकी दी थी.
दबंगों पर मुकदमा दर्ज
शैलेंद्र मिश्रा उर्फ शिंकू के इशारे पर कामाख्या त्रिपाठी और उसके भाई विजय त्रिपाठी ने अतुल तिवारी को घेरकर उनके सिर पर असलहे के बट से हमला कर दिया. वहीं मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर शैलेंद्र मिश्र, कामाख्या त्रिपाठी और विजय त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.