लखनऊ: समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने संयुक्त रैली का प्लान तैयार कर लिया है. पहली रैली पश्चिम उत्तर प्रदेश के देवबंद में सात अप्रैल को होने जा रही है. इस रैली के जरिए कांग्रेस और भाजपा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घेरने का फैसला लिया गया है.
सपा और बसपा ने चुनावी बिगुल फूंकने का ऐलान कर दिया है. 7 अप्रैल को देवबंद से होने वाली चुनावी रैली में दोनों ही दलों के नेता अपने विरोधियों को घेरेंगे. पहले चरण का चुनाव पश्चिम उत्तर प्रदेश में हो रहा है. ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं की दृष्टि से बेहद अहम समझे जाने वाले देवबंद को रैली के लिए चुना गया है.
देवबंद से मुस्लिम मतों की दिशा तय होती है, ऐसे में मायावती और अखिलेश यादव वहां पहुंचकर बताएंगे कि किस तरह भाजपा और कांग्रेस ने अब तक मुस्लिम भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और उनके खिलाफ क्या-क्या साजिशें रची गईं. पार्टी नेताओं का मानना है कि सपा-बसपा की संयुक्त रैली भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए काफी है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश में सपा केवल कैराना और गाजियाबाद सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बसपा का बड़ा राजनीतिक हित दांव पर लगा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में ही कांग्रेसी भी इमरान मसूद को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव खेलने की कोशिश में है. ऐसे में सपा-बसपा की इस रैली को कई मायनों से खास माना जा रहा है.
2017 के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर भाजपा और बसपा के बीच टक्कर हुई थी. वहीं रालोद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दो सीटों बागपत और मुजफ्फरनगर पर चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में सपा-बसपा-रालोद का यह त्रिशंकु क्या गुल खिलाएगा, यह तो 23 मई को साफ होगा. फिलहाल इतना तो तय है कि पहली रैली के लिए देवबंद का चयन कर सपा-बसपा ने अपना रुख साफ कर दिया है.