लखनऊः उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जुट गई हैं. तमाम नेता और कार्यकर्ता पार्टियों की सदस्यता ग्रहण कर अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं. कांग्रेस पार्टी में भी शामिल होने वालों का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे कांग्रेस पार्टी का भी कुनबा बढ़ा रहा है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रायबरेली से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
अदिति के बगावती तेवर का उठाया फायदा
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से वर्तमान में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही एकमात्र कांग्रेस की सांसद हैं. यहां की सदर विधानसभा क्षेत्र से अदिति सिंह कांग्रेस की विधायक हैं, लेकिन वे लगातार बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. ऐसे में यहां पर भी कांग्रेस पार्टी कमजोर पड़ती जा रही थी. इसी बीच निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह ने अपने लिए यही बेहतर मौका समझते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.
इससे कांग्रेस को भविष्य में यहां पर पार्टी के मजबूत होने की उम्मीद है वहीं दिनेश सिंह को भी यह लग रहा है कि अदिति सिंह के पार्टी में न रहने से कांग्रेस रायबरेली में उन्हें मौका देगी, यही सोचकर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सोमवार को कार्यालय पर सदस्यता ग्रहण समारोह में 250 से ज्यादा क्षेत्रीय नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. दिनेश सिंह रायबरेली सदर से कई बार विधायक रहे अखिलेश सिंह के बेहद करीबी लोगों में से रहे हैं.
प्रदेश में चौतरफा अराजकता का माहौल
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में चौतरफा अराजकता है. भाजपा नेताओं और सरकार से त्रस्त लोग कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं. कहा कि प्रदेश में जातिगत उत्पीड़न और महिला हिंसा और दरिंदगी के मामलों में अव्वल रहा है. बेरोजगारी अपने चरम पर है. महंगाई के चलते लोगों की कमर टूट गई है. प्रदेश के 65 फीसदी अभिभावक अपने बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे हैं और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका अमला बेशर्मी से प्रदेश की जनता की आय बढ़ने और बेरोजगारी घटने की बातें कर रहे हैं. युवा बेरोजगारों को झूठे आंकड़ों के जरिए भरमा रहे हैं.
ये नेता रहे मौजूद
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं लखनऊ जिला प्रभारी रमेश कुमार शुक्ला सहित प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास और लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे.