लखनऊ : देशभर के बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए आगामी 23 फरवरी से जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) मेंस का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. जानकारों की मानें तो राजधानी में करीब 9 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. खास बात यह है कि पहली बार इसी परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी दाखिले लिए जाएंगे.
देशभर के बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए आगामी 23 फरवरी से जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) मेंस का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. जानकारों की माने तो राजधानी में करीब 9000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. खास बात यह है कि पहली बार इसी परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी दाखिले लिए जाएंगे.
परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जा रहा है. इस बार परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं. अभ्यर्थियों को कुछ प्रश्नों में विकल्प भी मिलेंगे. कोरोना संक्रमण और उसके बाद सामने आई स्थितियों के मद्देनजर यह परिवर्तन किए गए हैं. सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी.
चार चरणों में होगी परीक्षा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि इस बार यह परीक्षा 4 चरणों में कराई जा रही है. पहले चरण में 23 से 26 फरवरी, दूसरे चरण में 15 से 18 मार्च, तीसरे चरण में 27 से 30 अप्रैल और चौथे चरण में 24 से 28 मई के बीच होगी.