ग्वालियर: बीजेपी के पूर्व मंत्री और बाबरी विध्वंस के मुख्य आरोपियों में से एक जयभान सिंह पवैया मंगलवार को लखनऊ के लिए रवाना हो गए. बुधवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बाबरी विध्वंस मामले में होने वाले फैसले के लिए वे कोर्ट में पेश होंगे. पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के लखनऊ रवाना होने से पहले उनके घर पर भारी संख्या में समर्थक पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाए.
मीडिया से बात करते हुए जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मैं अपनी पूरी तैयारी से जा रहा हूं. मैंने अपने जीवन की अंतिम कामना यह बना ली है कि मैं मरुं तो भगवा में लिपटकर जाऊं. सलाखों के भीतर रहूं या बाहर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
जयभान सिंह पवैया ने कहा कि अगर सलाखों के भीतर रहा तो रामजी के लिए काम होगा और बाहर रहा तो राष्ट्र का काम होगा. साथ ही कहा कि 28 साल पहले कांग्रेस की सरकार ने मंदिर विरोधी ताकतों का वोट हासिल करने और हिंदू धर्म के साधु-संतों को बदनाम करने की साजिश रची थी और इसमें कई लोगों को फंसाया गया है.
बता दें कि बाबरी विध्वंस केस में 28 साल बाद फैसला आने जा रहा है. 30 सितंबर को सीबीआई की विशेष कोर्ट मामले में अपना फैसला सुनाएगी. बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी, शिवसेना और विपिह के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप हैं, जिन पर कल फैसला आएगा.