लखनऊ: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की है. लोगों को 21 दिन के लॉकडाउन के चलते कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. राजधानी स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में एडम्स किचन संस्था की ओर से इन दिनों हर रोज तकरीबन एक हजार जरूरतमन्दों को खाना खिलाए जाने की व्यवस्था की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर और जरूरतमंद पहुंच रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में एडम्स किचन की ओर से जहां लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों लोगों को मुफ्त में खाना खिलाया जा रहा है, वहीं कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में आने वाले सभी जरूरतमंद लोगों को साबुन से हाथ धुलाकर एक एक मीटर की दूरी पर बैठाकर खाना परोसा जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, सपा में शोक की लहर