ETV Bharat / state

IRCTC TOUR PACKAGES : आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर - IRCTC provide tours to Meghalaya and Assam

जनवरी के अंतिम सप्ताह 25 से 31 जनवरी तक के लिए आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने लोगों को मेघालय और असम की सैर का पैकेज (IRCTC TOUR PACKAGES) ऑफऱ किया है. पैकेज के अनुसार मेघायल में शिलांग, चेरापूंजी, मायलांग, डौकी समेत असम में काजीरंगा और गुवाहटी भ्रमण कराने की योजना है.

म
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 11:05 PM IST

आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर
आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर

लखनऊ : पर्यटकों को जनवरी के अंतिम सप्ताह में आईआरसीटीसी की तरफ से मेघालय व असम की सैर कराई जाएगी. गुरुवार को इसका पैकेज लॉन्च किया गया. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से हवाई जहाज से यात्रियों को ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पैकेज में 25 से 31 जनवरी तक मेघायल में शिलांग, चेरापूंजी, मायलांग, डौकी समेत असम में काजीरंगा और गुवाहटी भ्रमण कराया जाएगा.

आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर
आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से गुवाहटी आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खानपान व ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की जाएगी. इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मॉस्मई गुफा, सेवेन सिस्टर्स वाटर फाल्स, नोहाखलाई वाटर फाल, एलीफेंट वाटर फाल्स, मावलॉन्ग विलेज, एशिया की सबसे साफ नदी डौकी सहति काजीरंगा नेशनल पार्क डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.

एक व्यक्ति के अकेले होटल में रुकने पर 54,200 रुपये देने होंगे. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37,600 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इसके अलावा लखनऊ से पुरी के हवाई यात्रा पैकेज पांच फरवरी से शुरू होगा. इसके लिए पैकेज की दर 41,400 रुपये प्रतिव्यक्ति रखी गई है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 32,800 रुपये प्रति व्यक्ति होगा और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31,200 रुपये प्रतिव्यक्ति देना होगा. बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट व गोमतीनगर स्थित कार्यालय में कराई जा सकती है. 8287930911, 902 नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Museum in Roadways workshop : कानपुर कार्यशाला में संजोए जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के औजार

आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर
आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर

लखनऊ : पर्यटकों को जनवरी के अंतिम सप्ताह में आईआरसीटीसी की तरफ से मेघालय व असम की सैर कराई जाएगी. गुरुवार को इसका पैकेज लॉन्च किया गया. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से हवाई जहाज से यात्रियों को ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पैकेज में 25 से 31 जनवरी तक मेघायल में शिलांग, चेरापूंजी, मायलांग, डौकी समेत असम में काजीरंगा और गुवाहटी भ्रमण कराया जाएगा.

आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर
आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से गुवाहटी आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खानपान व ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की जाएगी. इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मॉस्मई गुफा, सेवेन सिस्टर्स वाटर फाल्स, नोहाखलाई वाटर फाल, एलीफेंट वाटर फाल्स, मावलॉन्ग विलेज, एशिया की सबसे साफ नदी डौकी सहति काजीरंगा नेशनल पार्क डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.

एक व्यक्ति के अकेले होटल में रुकने पर 54,200 रुपये देने होंगे. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37,600 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इसके अलावा लखनऊ से पुरी के हवाई यात्रा पैकेज पांच फरवरी से शुरू होगा. इसके लिए पैकेज की दर 41,400 रुपये प्रतिव्यक्ति रखी गई है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 32,800 रुपये प्रति व्यक्ति होगा और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31,200 रुपये प्रतिव्यक्ति देना होगा. बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट व गोमतीनगर स्थित कार्यालय में कराई जा सकती है. 8287930911, 902 नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Museum in Roadways workshop : कानपुर कार्यशाला में संजोए जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के औजार

Last Updated : Jan 12, 2023, 11:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.