लखनऊ : अगर आपके मन में विदेश जाने का ख्याल चल रहा है, जमकर सैर सपाटा करना चाहते हैं वह भी सस्ती दर पर तो आपके लिए आईआरसीटीसी का यह हवाई टूर पैकेज बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. आईआरसीटीसी ने थाईलैंड के लिए जो टूर पैकेज लांच किया है उससे आप बेहतर तरीके से थाईलैंड के अलग-अलग स्थानों की सैर कर सकते हैं. अभी टूर पैकेज बुक कराकर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
आईआरसीटीसी के अधिकारी के मुताबिक, 'इंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) थाईलैंड की यात्रा का टूर पैकेज लेकर आया है. 25 से 30 अगस्त तक ये टूर रहेगा. इस पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो एवं कोरल आईलैंड, बैंकाॅक में जेम्स गैलरी, बैंकाॅक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क व सी लाइफ बैंकाॅक ओशिन वर्ल्ड का भ्रमण कराया जाएगा. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'आने जाने के लिए लखनऊ से सीधी उड़ान मिलेगी. दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 55,200 रुपये और अकेले रुकने पर 64,300 रुपये खर्च करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और लखनऊ में 8287930922 व 8287930902 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह पैकेज काफी बेहतर है. पर्यटक इस पैकेज का भरपूर लाभ उठा सकते हैं.'
उन्होंने बताया कि 'पर्यटकों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से लगातार देश के विभिन्न स्थानों के साथ ही विदेश के लिए भी अलग-अलग टूर पैकेज लॉन्च किए जाते हैं. वर्तमान में भी देश के विभिन्न स्थलों के साथ ही विदेश के लिए भी टूर पैकेज चल रहे हैं. आगे के लिए भी कई टूर पैकेज तैयार किया जा रहे हैं. आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की ये खासियत होती है कि पर्यटक को किसी तरह की फिक्र करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से होती है. बस पर्यटक अपनी यात्रा का जमकर लुत्फ उठाते हैं.'