ETV Bharat / state

IRCTC के इस पैकेज से कर सकते हैं तिरुपति बालाजी के दर्शन

कोरोना का असर कम होते ही आईआरसीटीसी पर्यटकों को ट्रेन और हवाई टूर कराने में जुट गया है. आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए एक नया पैकेज लांच किया है. इससे पर्यटक सस्ती दर पर देश-विदेश की सैर कर सकते हैं. पैकेज का मूल्य जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट...

आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:07 PM IST

लखनऊ : कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ तो आईआरसीटीसी पर्यटकों को ट्रेन और हवाई टूर कराने में असफल रहा, लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ, पर्यटकों को देश-विदेश तक सैर कराने के लिए आईआरसीटीसी ने कई पैकेज लांच किए. इससे पर्यटक एक बार फिर सस्ती दर पर देश-विदेश की सैर करने लगे हैं. इसी बीच आईआरसीटीसी ने एक नया पैकेज लांच किया है. अगर पर्यटकों को सस्ती दर पर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने हैं, तो इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- योगी सरकार के चार साल, गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के आए 'अच्छे दिन'

इन स्थानों का पर्यटक कर सकेंगे भ्रमण

आईआरसीटीसी मार्च माह में दक्षिण भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. 31 मार्च से छह अप्रैल तक छह रात और सात दिन का ये पैकेज होगा. इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से तिरुपति जाने और त्रिवेंद्रम से लखनऊ वापस आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज के अंतर्गत थ्री स्टार होटलों में ठहरने ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. इस यात्रा के दौरान तिरुपति में बालाजी, पद्मावती, मदुरई में मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम में राम नाथ मंदिर, त्रिवेंद्रम में पद्मनाभ मंदिर और कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है. इन सभी स्थानों पर वातानुकूलित वाहन की व्यवस्था की गई है.


इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण की निधि का आंकड़ा पहुंचा 3000 करोड़ पार

ये है पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति के यात्रा पैकेज का मूल्य 52400, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 40850 और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39650 रुपए है. इस यात्रा की बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट और गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से कर सकते हैं.

लखनऊ : कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ तो आईआरसीटीसी पर्यटकों को ट्रेन और हवाई टूर कराने में असफल रहा, लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ, पर्यटकों को देश-विदेश तक सैर कराने के लिए आईआरसीटीसी ने कई पैकेज लांच किए. इससे पर्यटक एक बार फिर सस्ती दर पर देश-विदेश की सैर करने लगे हैं. इसी बीच आईआरसीटीसी ने एक नया पैकेज लांच किया है. अगर पर्यटकों को सस्ती दर पर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने हैं, तो इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- योगी सरकार के चार साल, गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के आए 'अच्छे दिन'

इन स्थानों का पर्यटक कर सकेंगे भ्रमण

आईआरसीटीसी मार्च माह में दक्षिण भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. 31 मार्च से छह अप्रैल तक छह रात और सात दिन का ये पैकेज होगा. इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से तिरुपति जाने और त्रिवेंद्रम से लखनऊ वापस आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज के अंतर्गत थ्री स्टार होटलों में ठहरने ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. इस यात्रा के दौरान तिरुपति में बालाजी, पद्मावती, मदुरई में मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम में राम नाथ मंदिर, त्रिवेंद्रम में पद्मनाभ मंदिर और कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है. इन सभी स्थानों पर वातानुकूलित वाहन की व्यवस्था की गई है.


इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण की निधि का आंकड़ा पहुंचा 3000 करोड़ पार

ये है पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति के यात्रा पैकेज का मूल्य 52400, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 40850 और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39650 रुपए है. इस यात्रा की बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट और गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.