लखनऊ: मनीष तिवारी की सधी हुई गेंदबाजी के आगे ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन के खिलाड़ी बिखर गए. 4 विकेट लेते हुए मनीष तिवारी ने आईपीआरके को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. द्वितीय गौरव मेहता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आईपीआरके ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को 98 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
जीपी स्टेडियम पर आईपीआरके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज अभय प्रताप ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 93 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से ये पारी खेली. दूसरे सलामी बल्लेबाज सूरज एम यादव 10 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गये.
द्वितीय गौरव मेहता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंटब्रजेश यादव ने 37 रन और फहीम खान ने 22 रन बनाए. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से हर्षित तिवारी ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 20 रन पर तीन विकेट झटके. वहीं, शुभम वर्मा व वरुण प्रताप को दो-दो विकेट मिले. जवाब में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप लक्ष्य का पीछा करत हुए 17.3 ओवर में 78 रन ही बना सकी.
ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को 98 रन से दी मातटीम से अश्विनी गुप्ता ने 26 और वरूण प्रताप ने 13 रन बना कर ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. आईपीआरके से मनीष तिवारी ने 4.3 ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट चटकाए. निशू यादव को दो विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच मनीष तिवारी चुने गए.
यूथ क्लब को सत्यम अवस्थी ने दिलाई जीतयूथ क्लब ने मैन ऑफ द मैच सत्यम अवस्थी की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से आर्यावर्त अकादमी को नौ विकेट से हराया. आर्यावर्त मैदान पर आर्यावर्त अकादमी निर्धारित 35 ओवर के मैच में 23.2 ओवर में 57 रन ही बना सकी. टीम के तीन विकेट 17 रन ही गिर गए थे. वहीं, जोएल माल्विन ने ही सर्वाधिक 24 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा ही नहीं पार कर सके. इसमें तीन बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवैलियन लौट गए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 6.5 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकुसान पर जीत के लिए जरूरी 59 रन बना लिए. सलामी बल्लेबाज सौरभ सिंह ने 23 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के से नाबाद 37 रन बनाए. विनायक निगम ने 8 रन और शौर्य प्रताप ने नाबाद 1 रन बनाए.