लखनऊः CAA और NRC को लेकर यूपी हिंसा की चपेट में है. प्रदेश के कई महानगरों समेत छोटे जिलों से भी हिंसा की खबरें आ रही हैं. बीते शुक्रवार को राजधानी समेत कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से पुलिस अलर्ट पर है. आज भी कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
प्रदर्शनकारियों ने यहां मचाया उत्पात
राजधानी लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, संभल, वाराणसी, फिरोजाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. उपद्रवियों ने बसें जलाईं और पुलिस पर पथराव करने के साथ ही पुलिस चौकी भी पर हमला किया. देखते ही देखते प्रदेश हिंसा की चपेट में आ गया.
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर बल प्रयोग किया. लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले दागे गए. हिंसा से प्रदेश में करीब 8 से अधिक लोगों की मौत भी हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो होए. वहीं कई पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
सीएम ने की शांति की अपील
हिंसा को देखते हुए यूपी पुलिस आज भी अलर्ट पर है. प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इंटरनेट सेवाएं कई जिलों में आज भी बंद रहेगी. शांति की अपील के साथ पुलिस संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से शांति की अपील की है.