ETV Bharat / state

लखनऊ: दम तोड़ रहा आरटीओ का सर्वर, परेशान हो रही पब्लिक

राजधानी लखनऊ के आरटीओ ऑफिस में आए दिन इंटरनेट की कनेक्टिविटी की दिक्कत रहती है. शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब आरटीओ का सर्वर स्पीड से चलता हो और लोगों का आसानी से काम हो जाता हो. सर्वर के ठप होने से आवेदकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

rto office lucknow
दम तोड़ रहा लखनऊ आरटीओ का सर्वर.
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 8:12 PM IST

लखनऊ: भले ही केंद्र सरकार सभी सरकारी कार्यालय को डिजिटलाइज कर रही हो और साथ ही देशवासियों को डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रही हो, लेकिन हकीकत में सरकारी कार्यालयों में डिजिटल इंडिया दम तोड़ रहा है. लखनऊ आरटीओ कार्यालय में सर्वर की समस्या कोई नई समस्या नहीं है लेकिन इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है.

इससे आवेदकों की तकलीफ बढ़ी हुई है. शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब आरटीओ का सर्वर स्पीड से चलता हो और लोगों का आसानी से काम हो जाता हो. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने के चलते कुछ ज्यादा ही भीड़ आरटीओ में रहती है और सर्वर इतना धीरे चलता है कि लोगों का काम तक नहीं हो पाता है.

दम तोड़ रहा लखनऊ आरटीओ का सर्वर.
दरअसल, आरटीओ कार्यालय में डेढ़ दर्जन से ज्यादा काम अब ऑनलाइन कर दिए गए हैं. इसके चलते सर्वर पर इतना भार बढ़ गया है कि सर्वर ध्वस्त हो जाता है. वहीं जब से जुर्माने की राशि में इजाफा हुआ है तो लाइसेंस बनवाने वालों की तादाद में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कार्यालय के अंदर रोजाना ही भीड़ का जमावड़ा लगता है. साथ ही सुबह से काम कराने के लिए लाइन में लगने वाले लोग दोपहर बाद तक लाइन में ही लगे रह जाते हैं और इसकी वजह दिक्कत होती है सर्वर इतना स्लो चलता है या फिर ठप ही रहता है, जिसके चलते लाइसेंस बनवाने आने वाले लोग परेशान हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना : 117 हुई मरीजों की संख्या, सिद्धिविनायक मंदिर में प्रवेश बंद

बता दें कि सोमवार को सर्वर नहीं चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. आवेदक इसकी शिकायत करने एआरटीओ प्रशासन के पास भी पहुंचे. यहां पर आवेदकों को किसी तरह समझा-बुझाकर मना लिया गया, लेकिन इस समस्या से कार्यालय के अधिकारी भी खासे परेशान हैं. अधिकारी मानते हैं कि जनता अपना समय और ईंधन खर्च कर यहां काम कराने आती है लेकिन जब सर्वर के चलते काम नहीं हो पाता है तो लोगों की शिकायत स्वाभाविक है.

लखनऊ: भले ही केंद्र सरकार सभी सरकारी कार्यालय को डिजिटलाइज कर रही हो और साथ ही देशवासियों को डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रही हो, लेकिन हकीकत में सरकारी कार्यालयों में डिजिटल इंडिया दम तोड़ रहा है. लखनऊ आरटीओ कार्यालय में सर्वर की समस्या कोई नई समस्या नहीं है लेकिन इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है.

इससे आवेदकों की तकलीफ बढ़ी हुई है. शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब आरटीओ का सर्वर स्पीड से चलता हो और लोगों का आसानी से काम हो जाता हो. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने के चलते कुछ ज्यादा ही भीड़ आरटीओ में रहती है और सर्वर इतना धीरे चलता है कि लोगों का काम तक नहीं हो पाता है.

दम तोड़ रहा लखनऊ आरटीओ का सर्वर.
दरअसल, आरटीओ कार्यालय में डेढ़ दर्जन से ज्यादा काम अब ऑनलाइन कर दिए गए हैं. इसके चलते सर्वर पर इतना भार बढ़ गया है कि सर्वर ध्वस्त हो जाता है. वहीं जब से जुर्माने की राशि में इजाफा हुआ है तो लाइसेंस बनवाने वालों की तादाद में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कार्यालय के अंदर रोजाना ही भीड़ का जमावड़ा लगता है. साथ ही सुबह से काम कराने के लिए लाइन में लगने वाले लोग दोपहर बाद तक लाइन में ही लगे रह जाते हैं और इसकी वजह दिक्कत होती है सर्वर इतना स्लो चलता है या फिर ठप ही रहता है, जिसके चलते लाइसेंस बनवाने आने वाले लोग परेशान हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना : 117 हुई मरीजों की संख्या, सिद्धिविनायक मंदिर में प्रवेश बंद

बता दें कि सोमवार को सर्वर नहीं चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. आवेदक इसकी शिकायत करने एआरटीओ प्रशासन के पास भी पहुंचे. यहां पर आवेदकों को किसी तरह समझा-बुझाकर मना लिया गया, लेकिन इस समस्या से कार्यालय के अधिकारी भी खासे परेशान हैं. अधिकारी मानते हैं कि जनता अपना समय और ईंधन खर्च कर यहां काम कराने आती है लेकिन जब सर्वर के चलते काम नहीं हो पाता है तो लोगों की शिकायत स्वाभाविक है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.