लखनऊ: भले ही केंद्र सरकार सभी सरकारी कार्यालय को डिजिटलाइज कर रही हो और साथ ही देशवासियों को डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रही हो, लेकिन हकीकत में सरकारी कार्यालयों में डिजिटल इंडिया दम तोड़ रहा है. लखनऊ आरटीओ कार्यालय में सर्वर की समस्या कोई नई समस्या नहीं है लेकिन इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है.
इससे आवेदकों की तकलीफ बढ़ी हुई है. शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब आरटीओ का सर्वर स्पीड से चलता हो और लोगों का आसानी से काम हो जाता हो. सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने के चलते कुछ ज्यादा ही भीड़ आरटीओ में रहती है और सर्वर इतना धीरे चलता है कि लोगों का काम तक नहीं हो पाता है.
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना : 117 हुई मरीजों की संख्या, सिद्धिविनायक मंदिर में प्रवेश बंद
बता दें कि सोमवार को सर्वर नहीं चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. आवेदक इसकी शिकायत करने एआरटीओ प्रशासन के पास भी पहुंचे. यहां पर आवेदकों को किसी तरह समझा-बुझाकर मना लिया गया, लेकिन इस समस्या से कार्यालय के अधिकारी भी खासे परेशान हैं. अधिकारी मानते हैं कि जनता अपना समय और ईंधन खर्च कर यहां काम कराने आती है लेकिन जब सर्वर के चलते काम नहीं हो पाता है तो लोगों की शिकायत स्वाभाविक है.