ETV Bharat / state

चोपन स्टेशन पर होगा इंटरलॉकिंग का काम, बढ़ाया गया ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन

पूर्व मध्य रेलवे के चोपन स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅकिंग काम की वजह से गाड़ियों के शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन को बढ़ा दिया गया है. इस वजह से टनकपुर सिगरौंली एक्सप्रेस व टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रूट पर निरस्त रहेंगी.

etv bharat
चोपन स्टेशन
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 12:58 PM IST

लखनऊः पूर्व मध्य रेलवे के चोपन स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅकिंग काम की वजह से गाड़ियों के शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन को बढ़ा दिया गया है. ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन और ओरिजिनेशन अवधि में बढ़ोत्तरी होने से यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. चोपन स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम होगा. इस वजह से टनकपुर सिगरौंली एक्सप्रेस व टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रूट पर निरस्त रहेंगी.

इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन

टनकपुर से 11 से 29 अप्रैल तक चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस, चोपन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी चोपन से सिंगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी. टनकपुर से 12 से 30 अप्रैल तक चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें- पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल का बढ़ा कद, बने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष


इन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन

सिगरौंली से 12 से 30 अप्रैल तक चलने वाली 15073 सिगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. यह ट्रेन चोपन-सिगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी. शक्तिनगर से 11 से एक मई तक चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः पूर्व मध्य रेलवे के चोपन स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅकिंग काम की वजह से गाड़ियों के शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन को बढ़ा दिया गया है. ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन और ओरिजिनेशन अवधि में बढ़ोत्तरी होने से यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. चोपन स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम होगा. इस वजह से टनकपुर सिगरौंली एक्सप्रेस व टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रूट पर निरस्त रहेंगी.

इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन

टनकपुर से 11 से 29 अप्रैल तक चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस, चोपन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी चोपन से सिंगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी. टनकपुर से 12 से 30 अप्रैल तक चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें- पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल का बढ़ा कद, बने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष


इन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन

सिगरौंली से 12 से 30 अप्रैल तक चलने वाली 15073 सिगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. यह ट्रेन चोपन-सिगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी. शक्तिनगर से 11 से एक मई तक चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.