ETV Bharat / state

Integrated Parking in Lucknow : डिप्टी सीएम ने किया इंटीग्रेटेड पार्किंग का उद्घाटन, जानिए किस वाहन का कितना लगेगा शुल्क - लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पार्किंग

लखनऊ रेलवे स्टेशन (Integrated Parking in Lucknow) पर मुसाफिरों को लाने व ले जाने वालों के वाहनों के लिए इंटीग्रेटेड पार्किंग की शुरूआत की गई है. गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पार्किंग का उद्घाटन किया.

c
c
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:27 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू हो गई. पार्किंग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया. इंटीग्रेटेड पार्किंग से गुजरते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले यात्रियों को पहले 10 मिनट के लिए किसी तरह का कोई शुल्क देना नहीं होगा, लेकिन इसके बाद पार्किंग का इस्तेमाल करने पर उन्हें तय शुल्क चुकाना होगा. साइकिल, दो पहिया, चार पहिया, ऑटो, टेंपो के साथ ही सभी तरह के कॉमर्शियल वाहनों का रेट फिक्स है.

इंटीग्रेटेड पार्किंग की किराया सूची.
इंटीग्रेटेड पार्किंग की किराया सूची.



चारबाग रेलवे स्टेशन के इंटीग्रेटेड पार्किंग की किराया सूची में साइकिल के लिए दो घंटे तक ₹5, मोटरसाइकिल के लिए ₹5, कार के लिए ₹20 और प्रीमियम कार पार्किंग के लिए ₹25 चुकाने होंगे. 6 घंटे तक के लिए साइकिल के लिए ₹5, मोटरसाइकिल का ₹10, कार के ₹30 और प्रीमियम कार पार्किंग के लिए ₹ 60 का भुगतान करना होगा. 12 घंटे के लिए साइकिल का ₹10, मोटरसाइकिल का ₹15, कार का ₹40 और प्रीमियम कार पार्किंग का ₹120, 24 घंटे के लिए साइकिल का ₹15, मोटरसाइकिल का ₹25, कार का ₹60 और प्रीमियम कार पार्किंग का ₹240. 24 घंटे के बाद हर 12 घंटे के लिए साइकिल का ₹10, मोटरसाइकिल का ₹15, कार का ₹30 और प्रीमियम कार पार्किंग का ₹20 प्रति दो घंटे का किराया चुकाना होगा. इसी तरह माह का किराया साइकिल का ₹200, मोटरसाइकिल का ₹100. व्यावसायिक वाहन ओला, उबर, टैक्सी ऑटो का प्रति 30 मिनट का किराया ₹20 निर्धारित किया गया है. हैवी वाहन जिसमें बस, ट्रक शामिल हैं उनका किराया दो घंटे का ₹200 निर्धारित है. हेलमेट का ₹10 भुगतान करना होगा.



10 मिनट पड़ जाएंगे काफी कम : चारबाग रेलवे स्टेशन की इंटीग्रेटेड पार्किंग के रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को शायद ही 10 मिनट मुफ्त सुविधा का लाभ मिल पाए. इसके पीछे वजह यह है कि रेलवे स्टेशन पर जब कोई ट्रेन आएगी और एक साथ यात्रियों का हुजूम बाहर निकलेगा तो पहले से ही जो लोग पिक एंड ड्राप करने के लिए यहां पहुंचेंगे. उनकी लंबी लाइन लग जाएगी. जिसके चलते इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को 10 मिनट काफी कम पड़ जाएंगे. ऐसे में उन्हें भी शुल्क चुकाना ही पड़ सकता है.

जाम बनेगा बड़ी बाधा : इंटीग्रेटेड पार्किंग के बूम बैरियर के आसपास अतिक्रमण है. इस अतिक्रमण के चलते यहां पर जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. एक दिन पहले ही चारबाग रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर आशीष सिंह ने आरपीएफ के साथ यहां पर अतिक्रमण हटाया, लेकिन दो घंटे बाद ही फिर से दुकानें सज गईं. ऐसे में यह बड़ी समस्या है और इसका नुकसान यात्रियों को उठाना पड़ सकता है.

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा : इंटीग्रेटेड पार्किंग के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पार्किंग सिस्टम का उद्घाटन हुआ है. मैं बहुत शुभकामनाएं देता हूं. इससे लखनऊ स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी. 10 मिनट तक कोई पिकअप करने आता है तो उसे कोई शुल्क देना नहीं होगा. इलेक्ट्रॉनिक रूप से तय हो जाएगा कि कौन कब आया है. पहले असुविधा होती अब काफी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : CT Scan Radiation cause Cancer: सीटी स्कैन के रेडिएशन से कैंसर होने का खतरा

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू हो गई. पार्किंग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया. इंटीग्रेटेड पार्किंग से गुजरते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले यात्रियों को पहले 10 मिनट के लिए किसी तरह का कोई शुल्क देना नहीं होगा, लेकिन इसके बाद पार्किंग का इस्तेमाल करने पर उन्हें तय शुल्क चुकाना होगा. साइकिल, दो पहिया, चार पहिया, ऑटो, टेंपो के साथ ही सभी तरह के कॉमर्शियल वाहनों का रेट फिक्स है.

इंटीग्रेटेड पार्किंग की किराया सूची.
इंटीग्रेटेड पार्किंग की किराया सूची.



चारबाग रेलवे स्टेशन के इंटीग्रेटेड पार्किंग की किराया सूची में साइकिल के लिए दो घंटे तक ₹5, मोटरसाइकिल के लिए ₹5, कार के लिए ₹20 और प्रीमियम कार पार्किंग के लिए ₹25 चुकाने होंगे. 6 घंटे तक के लिए साइकिल के लिए ₹5, मोटरसाइकिल का ₹10, कार के ₹30 और प्रीमियम कार पार्किंग के लिए ₹ 60 का भुगतान करना होगा. 12 घंटे के लिए साइकिल का ₹10, मोटरसाइकिल का ₹15, कार का ₹40 और प्रीमियम कार पार्किंग का ₹120, 24 घंटे के लिए साइकिल का ₹15, मोटरसाइकिल का ₹25, कार का ₹60 और प्रीमियम कार पार्किंग का ₹240. 24 घंटे के बाद हर 12 घंटे के लिए साइकिल का ₹10, मोटरसाइकिल का ₹15, कार का ₹30 और प्रीमियम कार पार्किंग का ₹20 प्रति दो घंटे का किराया चुकाना होगा. इसी तरह माह का किराया साइकिल का ₹200, मोटरसाइकिल का ₹100. व्यावसायिक वाहन ओला, उबर, टैक्सी ऑटो का प्रति 30 मिनट का किराया ₹20 निर्धारित किया गया है. हैवी वाहन जिसमें बस, ट्रक शामिल हैं उनका किराया दो घंटे का ₹200 निर्धारित है. हेलमेट का ₹10 भुगतान करना होगा.



10 मिनट पड़ जाएंगे काफी कम : चारबाग रेलवे स्टेशन की इंटीग्रेटेड पार्किंग के रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को शायद ही 10 मिनट मुफ्त सुविधा का लाभ मिल पाए. इसके पीछे वजह यह है कि रेलवे स्टेशन पर जब कोई ट्रेन आएगी और एक साथ यात्रियों का हुजूम बाहर निकलेगा तो पहले से ही जो लोग पिक एंड ड्राप करने के लिए यहां पहुंचेंगे. उनकी लंबी लाइन लग जाएगी. जिसके चलते इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को 10 मिनट काफी कम पड़ जाएंगे. ऐसे में उन्हें भी शुल्क चुकाना ही पड़ सकता है.

जाम बनेगा बड़ी बाधा : इंटीग्रेटेड पार्किंग के बूम बैरियर के आसपास अतिक्रमण है. इस अतिक्रमण के चलते यहां पर जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. एक दिन पहले ही चारबाग रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर आशीष सिंह ने आरपीएफ के साथ यहां पर अतिक्रमण हटाया, लेकिन दो घंटे बाद ही फिर से दुकानें सज गईं. ऐसे में यह बड़ी समस्या है और इसका नुकसान यात्रियों को उठाना पड़ सकता है.

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा : इंटीग्रेटेड पार्किंग के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पार्किंग सिस्टम का उद्घाटन हुआ है. मैं बहुत शुभकामनाएं देता हूं. इससे लखनऊ स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी. 10 मिनट तक कोई पिकअप करने आता है तो उसे कोई शुल्क देना नहीं होगा. इलेक्ट्रॉनिक रूप से तय हो जाएगा कि कौन कब आया है. पहले असुविधा होती अब काफी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : CT Scan Radiation cause Cancer: सीटी स्कैन के रेडिएशन से कैंसर होने का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.