ETV Bharat / state

टमाटर की महंगाई ने बदल दी उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली, शीतकालीन सत्र से लागू होगा नया रूल

टमाटर की महंगाई का असर उत्तर प्रदेश की विधानसभा के मानसूत्र के दौरान देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के विधायक गले में टमाटर के तस्वीरों की माला पहन कर पहुंचे और वेल में आकर सरकार का विरोध किया. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा की नियमावली में बड़ा परिवर्तन किया जा रहा है.

c
c
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:59 PM IST

लखनऊ : टमाटर की महंगाई का असर उत्तर प्रदेश की विधानसभा पर भी पड़ा है. सदन के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथ में टमाटर संबंधित प्ले कार्ड लिए थे और गले में टमाटर की तस्वीरों की माला पहनी थी. सदस्य वेल में आकर सरकार का विरोध कर रहे थे. ऐसी ही घटनाओं को देखते हुए हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा की नियमावली में बड़ा परिवर्तन किया जा रहा है.

टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.
टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.

उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जो विधानसभा की नई रूल बुक अपनाएगा. यूपी विधानसभा की नई रूल बुक तैयार हो गई है. 64 साल पुरानी यूपी विधनसभा की स्थान ये रूल बुक लेगी. इसी रूल बुक से विधानसभा की कार्यवाही संचालित होगी. रूल बुक प्रक्रिया, कार्यसंचालन नियमावली का स्थान लेगी. जिसके तहत सदस्यों पर कई कड़े नियम लागू हो जाएंगे. होर्डिंग प्ले कार्ड लेकर सदन में आना माना हो जाएगा. आसन के समक्ष बिल में आने पर मनाही होगी. विधायक सदन के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वे सदन में न आकर वर्चुअल भी कार्यवाही से जुड़ सकेंगे. यह सारी व्यवस्था शीतकालीन सत्र से लागू होगी.

टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.
टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.

उत्तर प्रदेश विधानसभा की नियमावली में ये होंगे नए बदलाव

  • यूपी विधानसभा मेँ नई नियमावली लाने वाला देश का पहला राज्य.
  • विधायक वर्चुअल कार्यवाही मेँ भी ले सकेंगे हिस्सा.
  • विधानसभा का सत्र अब सात दिन के नोटिस पर बुलाया जा सकेगा.
  • विधानसभा झंडे, बैनर व मोबाइल सदन मेँ नहीं ले जा सकेंगे विधायक.
  • अध्यक्ष के आसन के पास भी जाने पर रोक.
  • विधानसभा कार्यवाही की नई नियमावली मेँ नियम बदला.
  • विधानसभा की कार्यवाही मेँ सदस्य घर बैठे ले सकेंगे भाग.
  • उप्र विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 2023 मेँ ई विधान के तहत कार्यवाही को अधिक ऑन लाइन करने का प्रावधान.
  • विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के तहत होगा संचालित.
  • अब विधायक सदन मेँ नहीं फाड़ सकेंगे दस्तावेज.
टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.
टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.



छह अगस्त को हुई कार्य मंत्रना समिति की बैठक फैसला हो गया है . उत्तर प्रदेश नई रूल बुक अपनाने वाला देश का पहला राज्य होगा. इस बुक में सदन की बैठक के लिए जारी होने वाले नोटिस में बदलाव किए गए हैं. जारी होने वाला नोटिस 14 दिन के बजाय सात दिन का होगा. विधान सभा की कार्यवाही में दोपहर बाद शाम को भी प्रश्नकाल हो सकेगा. चर्चा के दौरान उठे मुद्दों पर उसी दिन जवाब देने की भी तैयारी है. नई रूल बुक से सदन की कार्यवाही संचालित करने में भी आसानी होगी.





यह भी पढ़ें : मुरादाबाद दंगे में भाजपा और आएसएस को क्लीन चिट, रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर मौतें भगदड़ से हुईं

लखनऊ : टमाटर की महंगाई का असर उत्तर प्रदेश की विधानसभा पर भी पड़ा है. सदन के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथ में टमाटर संबंधित प्ले कार्ड लिए थे और गले में टमाटर की तस्वीरों की माला पहनी थी. सदस्य वेल में आकर सरकार का विरोध कर रहे थे. ऐसी ही घटनाओं को देखते हुए हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा की नियमावली में बड़ा परिवर्तन किया जा रहा है.

टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.
टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.

उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जो विधानसभा की नई रूल बुक अपनाएगा. यूपी विधानसभा की नई रूल बुक तैयार हो गई है. 64 साल पुरानी यूपी विधनसभा की स्थान ये रूल बुक लेगी. इसी रूल बुक से विधानसभा की कार्यवाही संचालित होगी. रूल बुक प्रक्रिया, कार्यसंचालन नियमावली का स्थान लेगी. जिसके तहत सदस्यों पर कई कड़े नियम लागू हो जाएंगे. होर्डिंग प्ले कार्ड लेकर सदन में आना माना हो जाएगा. आसन के समक्ष बिल में आने पर मनाही होगी. विधायक सदन के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वे सदन में न आकर वर्चुअल भी कार्यवाही से जुड़ सकेंगे. यह सारी व्यवस्था शीतकालीन सत्र से लागू होगी.

टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.
टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.

उत्तर प्रदेश विधानसभा की नियमावली में ये होंगे नए बदलाव

  • यूपी विधानसभा मेँ नई नियमावली लाने वाला देश का पहला राज्य.
  • विधायक वर्चुअल कार्यवाही मेँ भी ले सकेंगे हिस्सा.
  • विधानसभा का सत्र अब सात दिन के नोटिस पर बुलाया जा सकेगा.
  • विधानसभा झंडे, बैनर व मोबाइल सदन मेँ नहीं ले जा सकेंगे विधायक.
  • अध्यक्ष के आसन के पास भी जाने पर रोक.
  • विधानसभा कार्यवाही की नई नियमावली मेँ नियम बदला.
  • विधानसभा की कार्यवाही मेँ सदस्य घर बैठे ले सकेंगे भाग.
  • उप्र विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 2023 मेँ ई विधान के तहत कार्यवाही को अधिक ऑन लाइन करने का प्रावधान.
  • विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के तहत होगा संचालित.
  • अब विधायक सदन मेँ नहीं फाड़ सकेंगे दस्तावेज.
टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.
टमाटर की महंगाई से बदली उत्तर प्रदेश की विधानसभा की नियमावली.



छह अगस्त को हुई कार्य मंत्रना समिति की बैठक फैसला हो गया है . उत्तर प्रदेश नई रूल बुक अपनाने वाला देश का पहला राज्य होगा. इस बुक में सदन की बैठक के लिए जारी होने वाले नोटिस में बदलाव किए गए हैं. जारी होने वाला नोटिस 14 दिन के बजाय सात दिन का होगा. विधान सभा की कार्यवाही में दोपहर बाद शाम को भी प्रश्नकाल हो सकेगा. चर्चा के दौरान उठे मुद्दों पर उसी दिन जवाब देने की भी तैयारी है. नई रूल बुक से सदन की कार्यवाही संचालित करने में भी आसानी होगी.





यह भी पढ़ें : मुरादाबाद दंगे में भाजपा और आएसएस को क्लीन चिट, रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर मौतें भगदड़ से हुईं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.