लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बनाई जाने वाली सड़कों में नई तकनीक और नए इनोवेशन पर चर्चा और मंथन करने को लेकर राजधानी लखनऊ में देशभर के इंजीनियर जुटने वाले हैं. लखनऊ में सितंबर महीने में इंडियन रोड कांग्रेस का बड़ा आयोजन होने वाला है. जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू की जा रही हैं.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 10 सितंबर से 26 सितंबर तक यह बड़ा आयोजन राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करेंगे. साथ ही अन्य राज्यों के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और बड़े अधिकारी व सड़क निर्माण करने वाले अभियंता शामिल होंगे.
इस इंडियन रोड कांग्रेस कार्यक्रम में सभी राज्यों के सड़क और पुल निर्माण से जुड़े विशेषज्ञ शिरकत करेंगे और अपने-अपने राज्यों में सड़क और पुल बनाने में किस प्रकार से नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है उसे एक दूसरे से साझा करेंगे. इंडियन रोड कांग्रेस का कार्यक्रम हर साल भारत के किसी न किसी राज्य में होता है. इस बार उत्तर प्रदेश में यह कार्यक्रम हो रहा है और राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस कार्यक्रम को किए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इंडियन रोड कांग्रेस में मुख्य रूप से सड़क पुलों का निर्माण और कैसे सड़कों के खराब हालत की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं उन्हें किस प्रकार से रोका जा सकता है इस पर मुख्य रूप से चर्चा होगी. इसके अलावा सड़क निर्माण में नई तकनीक पर भी चर्चा होगी. खासकर प्लास्टिक और कचरे का उपयोग करते हुए जो सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है उससे सड़क का निर्माण कितना उपयोगी और किफायती रहेगा उस पर भी चर्चा की जाएगी.
उत्तर प्रदेश इंजीनियर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इंडियन रोड कांग्रेस सितंबर महीने में राजधानी लखनऊ में आयोजित होगा. इसमें सड़कों के निर्माण में किस प्रकार से नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है उसमें देशभर से आने वाले विशेषज्ञ एक दूसरे से अपने अनुभव साझा करेंगे.