लख़नऊः कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की सूची जारी की, लेकिन इसमें लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, इस सीट से कांग्रेस के महिला शक्ति विधान घोषणा पत्र पर महिलाओं की तस्वीर में जगह पाने वाली डॉ प्रियंका मौर्या टिकट की दावेदारी पेश कर रही थीं. लेकिन उनका टिकट नहीं हुआ. वे सिर्फ घोषणा पत्र के पोस्टर पर ही रह गईं. इसके बाद उनका दर्द छलक गया. ट्वीट कर पार्टी के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए.
डॉ. प्रियंका मौर्या ने ट्वीट कर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के एक सचिव पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'लड़की हूं लड़ सकती हूं पर टिकट नहीं पा सकी, क्योंकि ओबीसी थी और घूस नहीं दे सकी. कल सबूत के साथ वीडियो चैनल पर दिखेगा.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्रेलर से हिला यूपी का चुनावी सिनेमा...ऐसे बनी पिक्चर
उनके ट्वीट के बाद पार्टी में खलबली मच गई. 'ईटीवी भारत' से फोन पर बातचीत में डॉ. प्रियंका मौर्या ने साफ किया कि सरोजिनी नगर सीट पर ऑब्जरबर्स की जो रिपोर्ट थी उसमें टॉप पर मेरा ही नाम गया था. इस सीट पर एक अन्य प्रत्याशी को टिकट दिया गया. उनका आरोप है कि जिनका दूर-दूर तक कोई नाम नहीं था. उन्होंने कहा कि उनका टिकट कैसे हो गया? उनका आरोप है कि पैसा देकर टिकट लिया गया, मेरे पास इसके सबूत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप