ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम की जमीनों पर प्रापर्टी डीलर्स और भू-माफियाओं ने किया अवैध कब्जा

author img

By

Published : May 20, 2023, 7:41 AM IST

रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (Remote Sensing Application Center) के सैटेलाइट सर्वे में सामने आया है कि लखनऊ नगर निगम की जमीनों पर प्रापर्टी डीलर्स और भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा (Illegal encroachment on Lucknow Municipal Corporation Land) कर रखा है. इनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) की जमीनों पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे मिले हैं. रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर के सैटेलाइट सर्वे में सामने आया है कि नगर निगम की जमीनों पर प्रापर्टी डीलरों और भू-माफिया ने कब्जा किया है. पुराने और नए विस्तारित सभी क्षेत्रों में निगम की जमीनों पर कब्जे (Illegal encroachment on Lucknow Municipal Corporation Land) हुए हैं. कहीं पर मोबाइल टावर लगा लिया गया है तो कहीं कब्जेदार मकान बनाकर रह रहे है, खेती कर रहे हैं. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

नगर निगम में सम्मिलित गांव एवं नव विस्तारित सीमा में सम्मिलित हुए 88 गांवों की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को चिन्हित करने के लिए रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर से चिन्हीकरण एवं जियो टैगिंग का कार्य कराया जा रहा है. निगम के पास इस काम के लिए स्टाफ की अत्यधिक कमी है. न तो पर्याप्त संख्या में लेखपाल हैं और न ही कानूनगो व तहसीलदार. ऐसे में तकनीकी से नगर निगम में निहित जमीनों के सर्वे के लिए शुक्रवार को निर्धारित ग्राम-कालिया खेड़ा तहसील-सरोजनीनगर में सर्वे किया गया. इस कार्य का अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय ने स्थलीय निरीक्षण किया.

इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुबह 8 बजे ग्राम-कालिया खेड़ा पहुंचे. वहां जोनल अधिकारी जोन-06 व जोनल स्वास्थ्य अधिकारी जोन-06 स्टाफ सहित उपस्थित थे. रिमोट सेन्सिंग के परियोजना वैज्ञानिक आलोक सैनी व अन्य परियोजना वैज्ञानिकों तथा नगर निगम सम्पत्ति विभाग के कानूनगो व लेखपाल के कराये गये सर्वे के निरीक्षण उपरान्त अपर नगर आयुक्त ने रिमोट सेन्सिंग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे में चिन्हित खसरा संख्याओं के चारों कोनों पर गड्ढे खुदवाकर व पिलर आदि लगवाये जाये.

इस कार्य के लिए मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी जोन-6 को 4 कर्मचारियों को सर्वे टीम के साथ उपस्थित रहने के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. अपर नगर आयुक्त ने ग्राम-कालिया खेड़ा की सर्वे की गई खसरा संख्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें कई जमीनों पर कब्जा ((Illegal encroachment on Lucknow Municipal Corporation Land)) मिला है. खसरा संख्या 717 क्षेत्रफल 0.805 हे. नवीन परती पर रामशंकर की ओर से अवैध कब्जा किया गया है. 19000 वर्ग फुट पर बाउण्ड्रीवाल व 1 कोठरी बनवायी गयी है. खसरा संख्या 716 क्षेत्रफल 0.999 हे. बंजर पर ओमप्रकाश पुत्र हीरालाल की ओर से 3300 वर्ग फुट पर मकान व 3500 वर्ग फुट में दुकान व एक जियो का मोबाइल टावर लगवाया गया है. शेष रकबे पर खेती की जा रही रहा है.

खसरा संख्या 772 क्षेत्रफल 1.173 हे0 पर सूरज पाल पुत्र रामआधार व रामनाथ पुत्र रामआधार की ओर से 5500 वर्ग फुट भूमि पर मकान व 20,000 वर्ग फुट भूमि पर पशुवाड़ा बनवाया गया है. खसरा संख्या 635क क्षेत्रफल 0.506 हे. पर हरिशचंद यादव पुत्र रामदुलारे की ओर से कृषि कार्य किया जा रहा है. अपर नगर आयुक्त ने पाये गये अवैध कब्जों को हटाने के लिए शीघ्र तिथि नियत करने एवं अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही भू-माफिया सूची में सूचिबद्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजे जाने के लिए निर्देशित किया है.

कृष्णानगर व मानस नगर में पेयजल संकट: कृष्णानगर क्षेत्र में लोग पेजयल संकट का सामना कर रहे हैं. यह स्थिति दो दिनों से बनी हुई है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक टंकी के आउटलेट पाइप की मरम्मत के कारण पानी नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में बिना पानी लोगों को समस्या हो रही है. मानस नगर में रेलवे लाइन के पास के सैकड़ों लोग पानी संकट झेल रहे हैं. जलकल विभाग में शिकायत करने के बाद भी समस्या का निवारण न होने पर शुक्रवार को गोल खिड़की के पास एकत्र होकर विरोध जताया और नारेबाजी की.

कृष्णानगर क्षेत्र के आशुतोष नगर, जाफरखेड़ा, बजरंग नगर, भोलाखेड़ा, पकरिया व मानस नगर जैसे मोहल्लों में दो दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा. कहीं-कहीं कम दबाव पर पानी आने से रेलवे ट्रैक के पास के घरों में आपूर्ति नहीं हो पाई. जलकल से शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक पहले कम दबाव पर पानी मिल जाता था लेकिन बीते पांच दिनों से मोटर चलाने पर भी पानी नहीं आता है. ज्योति व अर्पणा कहती हैं कि यहां पानी की समस्या विकराल हो चुकी है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शनिवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनता दर्शन में जाकर मुख्यमंत्री से पानी मांगेंगे.

लालबाग, राजाजीपुरम, इंदिरा नगर में हटाया गया अतिक्रमण: नगर निगम ने शुक्रवार को सभी जोनों में एक साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. नावेल्टी चौराहे से कैपर रोड, बाल्मीकि मार्ग से डीएम आवास तक व दया निधान पार्क से अशोक मार्ग इलाहाबाद बैंक के आस-पास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान 12 अवैध ठेले, 1 गुमटी, 9 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण खड़े हुये डाले एवं सवारी गाडियों को हटाया गया. 1 ट्रक सामान जब्त किया गया. एक छोटे काउन्टर 6 चार पहिया व 24 दो पहिया वाहनों को सड़क से हटाया गया.

यह अभियान जोनल अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय के नेतृत्व में कर अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, राजा भैया, धनवीर सिंह, पुलिस विभाग व प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग टीम की उपस्थिति में चलाया गया. लेबर कॉलोनी वार्ड में राजाजीपुरम ई-ब्लाके मार्केट में 10 वेंडरों को अन्य स्थान पर शिफ्ट कराया गया. विराम खण्ड से हुसडिया चौराहा होते हुए मटियारी चौराहे से लोहिया हास्पिटल के सामने से रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.

दक्षिण जोन के सर्किल कृष्णानगर के थाना- कृष्णानगर, सरोजनीनगर में मेट्रो स्टेशन कृष्णानगर से सहसोवीर मन्दिर तक एवं थाना- सरोजनीनगर के नादरगंज से एवं पश्चिमी जोन के थाना-मानक नगर के बारा बिरवा चौराह से पारा रोड़ के दोनों ओर फुटपाथ पर किए गये अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण के दौरान 4000 रु का जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में दारोगा की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटने का खुलासा

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) की जमीनों पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे मिले हैं. रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर के सैटेलाइट सर्वे में सामने आया है कि नगर निगम की जमीनों पर प्रापर्टी डीलरों और भू-माफिया ने कब्जा किया है. पुराने और नए विस्तारित सभी क्षेत्रों में निगम की जमीनों पर कब्जे (Illegal encroachment on Lucknow Municipal Corporation Land) हुए हैं. कहीं पर मोबाइल टावर लगा लिया गया है तो कहीं कब्जेदार मकान बनाकर रह रहे है, खेती कर रहे हैं. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

नगर निगम में सम्मिलित गांव एवं नव विस्तारित सीमा में सम्मिलित हुए 88 गांवों की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को चिन्हित करने के लिए रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर से चिन्हीकरण एवं जियो टैगिंग का कार्य कराया जा रहा है. निगम के पास इस काम के लिए स्टाफ की अत्यधिक कमी है. न तो पर्याप्त संख्या में लेखपाल हैं और न ही कानूनगो व तहसीलदार. ऐसे में तकनीकी से नगर निगम में निहित जमीनों के सर्वे के लिए शुक्रवार को निर्धारित ग्राम-कालिया खेड़ा तहसील-सरोजनीनगर में सर्वे किया गया. इस कार्य का अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय ने स्थलीय निरीक्षण किया.

इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुबह 8 बजे ग्राम-कालिया खेड़ा पहुंचे. वहां जोनल अधिकारी जोन-06 व जोनल स्वास्थ्य अधिकारी जोन-06 स्टाफ सहित उपस्थित थे. रिमोट सेन्सिंग के परियोजना वैज्ञानिक आलोक सैनी व अन्य परियोजना वैज्ञानिकों तथा नगर निगम सम्पत्ति विभाग के कानूनगो व लेखपाल के कराये गये सर्वे के निरीक्षण उपरान्त अपर नगर आयुक्त ने रिमोट सेन्सिंग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे में चिन्हित खसरा संख्याओं के चारों कोनों पर गड्ढे खुदवाकर व पिलर आदि लगवाये जाये.

इस कार्य के लिए मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी जोन-6 को 4 कर्मचारियों को सर्वे टीम के साथ उपस्थित रहने के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. अपर नगर आयुक्त ने ग्राम-कालिया खेड़ा की सर्वे की गई खसरा संख्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें कई जमीनों पर कब्जा ((Illegal encroachment on Lucknow Municipal Corporation Land)) मिला है. खसरा संख्या 717 क्षेत्रफल 0.805 हे. नवीन परती पर रामशंकर की ओर से अवैध कब्जा किया गया है. 19000 वर्ग फुट पर बाउण्ड्रीवाल व 1 कोठरी बनवायी गयी है. खसरा संख्या 716 क्षेत्रफल 0.999 हे. बंजर पर ओमप्रकाश पुत्र हीरालाल की ओर से 3300 वर्ग फुट पर मकान व 3500 वर्ग फुट में दुकान व एक जियो का मोबाइल टावर लगवाया गया है. शेष रकबे पर खेती की जा रही रहा है.

खसरा संख्या 772 क्षेत्रफल 1.173 हे0 पर सूरज पाल पुत्र रामआधार व रामनाथ पुत्र रामआधार की ओर से 5500 वर्ग फुट भूमि पर मकान व 20,000 वर्ग फुट भूमि पर पशुवाड़ा बनवाया गया है. खसरा संख्या 635क क्षेत्रफल 0.506 हे. पर हरिशचंद यादव पुत्र रामदुलारे की ओर से कृषि कार्य किया जा रहा है. अपर नगर आयुक्त ने पाये गये अवैध कब्जों को हटाने के लिए शीघ्र तिथि नियत करने एवं अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही भू-माफिया सूची में सूचिबद्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजे जाने के लिए निर्देशित किया है.

कृष्णानगर व मानस नगर में पेयजल संकट: कृष्णानगर क्षेत्र में लोग पेजयल संकट का सामना कर रहे हैं. यह स्थिति दो दिनों से बनी हुई है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक टंकी के आउटलेट पाइप की मरम्मत के कारण पानी नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में बिना पानी लोगों को समस्या हो रही है. मानस नगर में रेलवे लाइन के पास के सैकड़ों लोग पानी संकट झेल रहे हैं. जलकल विभाग में शिकायत करने के बाद भी समस्या का निवारण न होने पर शुक्रवार को गोल खिड़की के पास एकत्र होकर विरोध जताया और नारेबाजी की.

कृष्णानगर क्षेत्र के आशुतोष नगर, जाफरखेड़ा, बजरंग नगर, भोलाखेड़ा, पकरिया व मानस नगर जैसे मोहल्लों में दो दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा. कहीं-कहीं कम दबाव पर पानी आने से रेलवे ट्रैक के पास के घरों में आपूर्ति नहीं हो पाई. जलकल से शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक पहले कम दबाव पर पानी मिल जाता था लेकिन बीते पांच दिनों से मोटर चलाने पर भी पानी नहीं आता है. ज्योति व अर्पणा कहती हैं कि यहां पानी की समस्या विकराल हो चुकी है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शनिवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनता दर्शन में जाकर मुख्यमंत्री से पानी मांगेंगे.

लालबाग, राजाजीपुरम, इंदिरा नगर में हटाया गया अतिक्रमण: नगर निगम ने शुक्रवार को सभी जोनों में एक साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. नावेल्टी चौराहे से कैपर रोड, बाल्मीकि मार्ग से डीएम आवास तक व दया निधान पार्क से अशोक मार्ग इलाहाबाद बैंक के आस-पास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान 12 अवैध ठेले, 1 गुमटी, 9 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण खड़े हुये डाले एवं सवारी गाडियों को हटाया गया. 1 ट्रक सामान जब्त किया गया. एक छोटे काउन्टर 6 चार पहिया व 24 दो पहिया वाहनों को सड़क से हटाया गया.

यह अभियान जोनल अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय के नेतृत्व में कर अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, राजा भैया, धनवीर सिंह, पुलिस विभाग व प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग टीम की उपस्थिति में चलाया गया. लेबर कॉलोनी वार्ड में राजाजीपुरम ई-ब्लाके मार्केट में 10 वेंडरों को अन्य स्थान पर शिफ्ट कराया गया. विराम खण्ड से हुसडिया चौराहा होते हुए मटियारी चौराहे से लोहिया हास्पिटल के सामने से रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.

दक्षिण जोन के सर्किल कृष्णानगर के थाना- कृष्णानगर, सरोजनीनगर में मेट्रो स्टेशन कृष्णानगर से सहसोवीर मन्दिर तक एवं थाना- सरोजनीनगर के नादरगंज से एवं पश्चिमी जोन के थाना-मानक नगर के बारा बिरवा चौराह से पारा रोड़ के दोनों ओर फुटपाथ पर किए गये अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण के दौरान 4000 रु का जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में दारोगा की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटने का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.