लखनऊः उत्तर प्रदेश लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में इफको की पहली स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भारत सीरीज में दर्ज हो गया है. गाड़ी का नंबर 21BH9478A है. स्विफ्ट डिजायर कार कुल 8,58000 की है और इसके लिए 11000 टैक्स जमा किया गया है. गाड़ी इफको में नौकरी करने वाले यतेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति की है.
स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक यतेंद्र लखनऊ के ओमेक्स आर-2 टॉवर 11 एंजेरिक फ्लैट 904 अर्जुनगंज में रहते हैं. यह उनका अस्थाई पता है. स्थाई पता के रूप में 28 ए वैभव सन सिटी विस्तार बरेली के रूप में दर्ज है. भारत में इफको के कार्यालय चार से ज्यादा राज्य में स्थापित हैं. ऐसे में उन्होंने भारत सीरीज के नंबर के लिए अपनी गाड़ी रजिस्टर्ड कराई है. यतेंद्र कुमार के पिता का नाम बदन सिंह है. गाड़ी की कीमत 8 लाख 58 हजार है. इस गाड़ी के लिए 11000 टैक्स अदा किया है. दो साल तक के लिए यह गाड़ी आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड हुई है. दो साल के बाद फिर से कर जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें- विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पणः 1 दिसंबर से शिवनगरी काशी में शुरू हो जाएगा महाउत्सव, एक क्लिक कर देखें पूरा डिटेल्स
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 10 लाख रुपए कीमत वाले वाहन पर आठ फीसदी, 10 से 20 लाख रुपए लागत वाले वाहनों पर 10 फीसदी और 20 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले वाहनों के लिए 12 फीसदी रोड टैक्स निर्धारित किया है. इस कार पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क के साथ ही डीजल वाहनों के लिए दो फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगेगा. जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर दो फीसदी कम शुल्क चुकाना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप