लखनऊ: हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने शनिवार को सपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इस दौरान सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे. जिसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम शंकर मिश्र ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह के अलावा संगठन का दूसरा अन्य कोई भी सदस्य सपा में नहीं गया है.
प्रेम शंकर मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 18 जनवरी को हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह के समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि उनके साथ संगठन के सभी पदाधिकारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं, ऐसा नहीं है. इसके खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल को कानूनी नोटिस दिया जाएगा.
प्रेम शंकर मिश्र ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन है. यह राजनीतिक दल नहीं है. यह संगठन राजनीतिक हस्तक्षेप करता है, लेकिन किसी राजनीतिक दल में शामिल हो जाना यह संभव नहीं है. संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह का समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाना उनका व्यक्तिगत निर्णय है. संगठन का अन्य कोई भी सदस्य सपा में नहीं गया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर भ्रम फैला रहे हैं. इसके खिलाफ उन्हें कानूनी नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा. उनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.