लखनऊ: अंतिम दिन अप्रैल ने थोड़ी नरमी दिखाई और जाते-जाते अगले चार-पांच दिन तक हवा-पानी के संकेत दे गया. हालांकि, शनिवार को बांदा, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, 45 पार पारे की आग में जलते रहे, वहीं, आगरा में तापमान 45 के करीब रहा. जबकि लखनऊ के तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई, लेकिन पहली बार पसीने वाली चिपचिपी गर्मी का अहसास लोगों को हुआ. वहीं, राजधानी लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इधर, आज लखनऊ में 37, आगरा में 37, प्रयागराज में 38, वाराणसी में 39 व कानपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
![जानें अपने शहर का मौसम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15162533_ppppppp.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप