लखनऊ: जिले में सोमवार सुबह से ही स्वास्थ्य मंत्री के तमाम कार्यक्रम चल रहे थे. उसी दौरान दस्तक के कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीवी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री के अचानक अस्पताल पहुंचने से हड़कंप मच गया.
- सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री ने दस्तक संचारी रोग के दूसरे चरण का शुभारंभ किया.
- इसके बाद दोपहर लगभग 2:00 बजे टीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
- वहीं स्वास्थ्य मंत्री के अचानक अस्पताल पहुंचने से हड़कंप मच गया.
- इस दौरान वहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद बोध मौजूद रहे.
- साथ ही अन्य चिकित्सक भी औचक निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.
- इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रताप सिंह ने टीवी अस्पताल के तमाम विभागों का निरीक्षण किया.
- टीबी महिला और पुरुष वार्ड, पैथोलॉजी ,जनरल वार्ड,पीडियाट्रिक, इमरजेंसी वार्ड समेत विभागों का निरीक्षण किया.
- इस दौरान विभागों को बेहतर करने के लिए तमाम सुझाव दिये.
कोई खास वजह नहीं थी. अशफाक उल्ला खान से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. रास्ते में टीबी अस्पताल देखा तो सारे काफिले को टीबी अस्पताल की तरफ घुमा दिया.
-जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री