लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन नहीं थी. जिसकी वजह से इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को शहर की दूसरी जगहों पर जाकर महंगी दरों पर जांच करानी पड़ती थी. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया.
- लखनऊ के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में पिछले कई महीनों से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी थी.
- मशीन खराब होने की वजह से मरीजों को दूसरे निजी अस्पताल में जांच करवाने के लिए जाना पड़ता था.
- बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सिविल अस्पताल में हाईटेक सुविधाओं से लैस नई सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया.
- राजधानी लखनऊ के तीन सरकारी चिकित्सालयों में अब सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी.
- सिविल अस्पताल में लगाई गई मशीन 50 स्लाइड की है और पीपीपी मॉडल पर बेस्ड है.
इसे भी पढे़ं- प्रयागराज: व्यापार मंडल भी वकीलों की मांगों के समर्थन में उतरा
राजधानी के सिविल अस्पताल में नयी सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है. इस सीटी स्कैन मशीन की क्षमता 50 स्लाइड है और यह मशीन पीपीपी मॉडल पर बेस्ड है. अब यहां आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन मशीन न होने के कारण होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री