लखनऊ: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने देश भर के मुसलमानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए हज 2020 आवेदन की अंतिम तिथि को 12 दिन के लिए बढ़ा दिया है. सूत्रों की मानें तो ऐसा करने का उद्देश्य देश भर से हज के लिए कम आवेदन और कोटे से भी कम सीटें भरना है.
हज आवेदन की तिथि बढ़ी
पवित्र यात्रा हज की तैयारियां इन दिनों तेजी से चल रही है, लेकिन प्रदेश के साथ देश के कई हिस्सों से इस बार अंतिम तिथि होने के बावजूद आवेदन बेहद कम हुए. इसके चलते हज 2020 की अंतिम तिथि को 12 दिन बढ़ाकर 17 दिसम्बर तक कर दिया गया है.
17 दिसंबर तक होगा आवेदन
10 अक्टूबर से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 10 नवम्बर को समाप्त होनी थी, लेकिन बेहद कम आवेदन के चलते आवेदन की तारीख को 5 दिसम्बर तक देशभर में बढ़ा दिया गया था. इसके बाद भी खाली रह गई सीट्स और बचे हुए कोटे को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अब 17 दिसम्बर तक कर दिया गया है.
हज कमेटी ऑफ इंडिया से जारी हुआ आदेश
मुंबई स्थित हज कमेटी ऑफ इंडिया के कार्यालय से गुरुवार 5 दिसंबर को हज आवेदन के तारीखों को बढ़ाने का आदश जारी हुआ है. देश भर की समस्त राज्य समति को 17 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार करने के लिए आदेशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में नहीं भरी हज यात्रियों की सीट, उलेमा ने कहा- गिरती अर्थव्यवस्था बनी वजह
: