लखनऊ: यूपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले पडे़. इसकी वजह से कहीं पर फसलों को नुकसान हुआ है तो कहीं अधिकारी इस बारिश को फसल के लिए लाभदायक बता रहे हैं. साथ ही जहां पर फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका सर्वे करने के बाद मुअवाजे देने की बात कह रहे हैं.
कौशांबीः बृहस्पिवार की रात को अचानक झमाझम बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ. अचानक आसमान से गिरी आफत से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. उप कृषि निदेशक के मुताबिक ओले से हुई फसलों के नुकसान के सर्वे के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है. सर्वे के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: बारिश के साथ गिरे ओले, किसान परेशान
सीतापुर: जिले में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ गई है. इस बारिश और ओलावृष्टि का प्रभाव फसलों पर भी पड़ा है. मौसम में तेजी से हुए बदलाव का असर जनजीवन पर भी देखने को मिला है. वहीं जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बारिश से गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा और यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद है.