लखनऊ : बीते वर्ष 4 अप्रैल को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर शहर के ही रहने वाले मैकेनिकल इंजीनियर मुर्तजा ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. गिरफ्तारी के बाद उसने भारत को बर्बाद करने की अपनी प्लानिंग का खुलासा किया था. कोर्ट ने उसे 30 जनवरी 2023 को फांसी की सजा सुनाई थी. गुजरात एटीएस के इनपुट पर गिरफ्तार आईएसआईएस से प्रभावित तारिक अतहर ने मुर्तजा के अधूरे खौफनाक मंसूबों को पूरा करने की कसम खाई थी. वह मुर्तजा को फांसी की सजा सुनाए जाने का बदला लेना चाहता था. इसके लिए उसने देश भर में मौजूद आईएसआईएस से प्रेरित आतंकियों से संपर्क साध लिया था. तारिक उन लोगों को इकट्ठा कर रहा था जो मुर्तजा के साथ हुई कार्रवाई से नाराज थे.
तारिक बोला- मुर्तजा के साथ ठीक नहीं किया
गुजरात एटीएस द्वारा कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और गुजरात से गिरफ्तार किए गए आतंकियों से हुई पूछताछ में गोरखपुर शहर के रहने वाले तारिक का नाम सामने आया था. जिसके बाद गुजरात एटीएस ने यूपी एटीएस को इसकी जानकारी दी. यूपी एटीएस ने उसे दो बार नोटिस देकर लखनऊ मुख्यालय बुलाया था, लेकिन वह बहाने बनाता रहा. एजेंसी ने जब सख्ती की तो तारिक छह जुलाई को एटीएस के सामने पहुंचा और उसने धीरे धीरे अपने खौफनाक मंसूबों के बारे में बताना शुरू किया. सूत्रों के मुताबिक उसने यूपी एटीएस के सामने तारिक ने सबसे पहले मुर्तजा के बारे में ही कहा कि आप लोगों ने उसके साथ ठीक नहीं किया.
एटीएस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में तारिक ने मुर्तजा को अल्लाह का बंदा बताया और कहा कि वह भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने में एक अहम भूमिका निभा रहा था, लेकिन आपकी सरकार और कोर्ट ने उसे फांसी की सजा दिलवा दी है. उसके बाद हम लोगों ने उसके ख्वाब को पूरा करने की ठानी थी और देश भर में मौजूद आईएसआईएस से प्रभावित लोगों से संपर्क साधना शुरू किया था. उसने बताया कि वह दो वर्ष से आईएसआईएस (ISIS) से प्रभावित है और अबू बकर बगदादी के वीडियो देख जिहादी बनने का इरादा किया था. इसके लिए वह कुछ ऐसे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था. जिसमें उसके जैसे ही लोग मौजूद थे जो आईएसआईएस विचारधारा से प्रेरित और भारत के खिलाफ जिहाद करने का मंसूबा रखते थे. हालांकि उसने यह कबूल नहीं किया है कि उसके ग्रुप में मुर्तजा शामिल था कि नहीं.
दरअसल, तारिक आतंकी अबु बकर अल बगदादी से प्रभावित था. वह मुस्लिम युवाओं को भड़का कर भारत में जेहाद छेड़ने की तैयारी कर रहा था. तारिक के मोबाइल से एटीएस को आतंकी संगठन ISIS के कई पोस्टर मिले थे. तारिक ने बताया था कि आईएसआईएस मिलिटेंट व उनकी बन्दूकें प्रभावित करती हैं और बगदादी से प्रभावित होकर वह मुजाहिद बनकर भारत में जेहाद कर, शरिया कानून लागू करना चाहता है. जिसके लिए उसने आईएसआईएस संगठन की बैय्यत भी ली है.
यह भी पढ़ें : मामूली झगड़ों में जा रही पति-पत्नी की जान, ऐसा काम करके आप बचा सकते हैं प्राण