ETV Bharat / state

IIT रुड़की के पूर्व छात्र व यूपी मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के एमडी को राज्यपाल ने किया सम्मानित - lucknow hindi news

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने यूपी मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईटी रुड़की के 175वें वर्ष समारोह के दौरान सम्मानित किया. आईआईटी रुड़की (तत्कालीन UOR रुड़की) समाज के विकास में तकनीकी शिक्षा और योगदान देने के लिए अपनी 175वीं वर्षगांठ (1847-2022) मना रहा है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 4:54 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईटी रुड़की के 175वें वर्ष समारोह के आयोजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने सम्मानित किया. आईआईटी रुड़की (तत्कालीन UOR रुड़की) समाज के विकास में तकनीकी शिक्षा और योगदान देने के 175वीं वर्षगांठ (1847-2022) मना रहा है.

ग्लोबल थॉमसो 175 की विरासत के तहत मान्यता प्राप्त आईआईटी रुड़की ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम 'उल्लास' में पूरे देश से पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल थीं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को प्रतिष्ठित आईआईटी रुड़की '1982 बैच' के पूर्व छात्रों में से एक होने के नाते इस अवसर पर आमंत्रित किया गया था.

आईआईटी रुड़की के अध्यक्ष के भाषण और स्मारिका के उद्घाटन के बाद आईआईटी रुड़की के विशिष्ट पूर्व छात्रों को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश के लोगों को मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रदान करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल ने एमडी कुमार केशव को भी सम्मानित किया. जनता के लिए शहरी गतिशीलता और परिवहन व्यवस्था को बढ़ाने में उनके समर्पण और निरंतर कड़ी मेहनत को पहचानते हुए उन्हें एक स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः नौकरी में सलेक्शन का पाकिस्तानी फैक्टर, यूजीसी और एआईसीटीई ने भारतीय छात्रों को दी चेतावनी

आईआईटी रुड़की के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कुमार केशव ने कहा, 'थॉमसन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (वर्तमान में आईआईटी रुड़की) के 175वें समारोह के अवसर पर मैं अपने करियर को आकार देने और इसमें आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए इस संस्थान के प्रति ऋणी महसूस करता हूं. आईआईटी रुड़की सिर्फ एक संस्थान नहीं है बल्कि यह उत्कृष्टता का केंद्र है जो हमारे पेशेवर दृष्टिकोण को ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मैं इसकी सफल यात्रा को पूरा करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं'.

उन्होंने कहा, 'मैं आईआईटी रुड़की को 175 सफल वर्ष पूरे करने के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह संस्था देश के साथ-साथ विश्व को सर्वश्रेष्ठ टेक्नोक्रेट प्रदान करने का गौरव रखती है'.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईटी रुड़की के 175वें वर्ष समारोह के आयोजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने सम्मानित किया. आईआईटी रुड़की (तत्कालीन UOR रुड़की) समाज के विकास में तकनीकी शिक्षा और योगदान देने के 175वीं वर्षगांठ (1847-2022) मना रहा है.

ग्लोबल थॉमसो 175 की विरासत के तहत मान्यता प्राप्त आईआईटी रुड़की ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम 'उल्लास' में पूरे देश से पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल थीं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को प्रतिष्ठित आईआईटी रुड़की '1982 बैच' के पूर्व छात्रों में से एक होने के नाते इस अवसर पर आमंत्रित किया गया था.

आईआईटी रुड़की के अध्यक्ष के भाषण और स्मारिका के उद्घाटन के बाद आईआईटी रुड़की के विशिष्ट पूर्व छात्रों को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश के लोगों को मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रदान करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल ने एमडी कुमार केशव को भी सम्मानित किया. जनता के लिए शहरी गतिशीलता और परिवहन व्यवस्था को बढ़ाने में उनके समर्पण और निरंतर कड़ी मेहनत को पहचानते हुए उन्हें एक स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः नौकरी में सलेक्शन का पाकिस्तानी फैक्टर, यूजीसी और एआईसीटीई ने भारतीय छात्रों को दी चेतावनी

आईआईटी रुड़की के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कुमार केशव ने कहा, 'थॉमसन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (वर्तमान में आईआईटी रुड़की) के 175वें समारोह के अवसर पर मैं अपने करियर को आकार देने और इसमें आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए इस संस्थान के प्रति ऋणी महसूस करता हूं. आईआईटी रुड़की सिर्फ एक संस्थान नहीं है बल्कि यह उत्कृष्टता का केंद्र है जो हमारे पेशेवर दृष्टिकोण को ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मैं इसकी सफल यात्रा को पूरा करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं'.

उन्होंने कहा, 'मैं आईआईटी रुड़की को 175 सफल वर्ष पूरे करने के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह संस्था देश के साथ-साथ विश्व को सर्वश्रेष्ठ टेक्नोक्रेट प्रदान करने का गौरव रखती है'.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.